कलेक्टर श्री यादव ने नागरिकों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनायें
कटनी – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कटनी जिले के समस्त नागरिकों को गणतंत्रदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने सभी नागरिकों के सुखद भविष्य की कामना की है। साथ ही कलेक्टर श्री यादव ने कहा है, कि ये पर्व लोकतंत्र का पर्व है और जनता के शासन को रिप्रजेन्ट करता है।गणतंत्र का उद्देश्य ही एकता, अखण्डता, समावेशी विकास और लोक कल्याण है। कलेक्टर श्री यादव ने सभी से गणतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है तथा जन, गण और तंत्र की भागीदारी सेकटनी को प्रदेश के अग्रणी जिले के स्वरूप निर्माण मे सहभागिता निभाने की अपील की है। उन्होने नागरिकों से अपील की है, कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने और जिले में चल रहे सौ दिवसीय टी.बी. रोग मुक्त जिला बनाने मे बढ़–चढ़ कर जनभागीदारी का आव्हान किया है। कलेक्टर ने नि–क्षय मित्र बनकर जरुरतमंदोंको पौष्टिक–आहार देने के पुण्य कार्य मे सहभागी बनने और ” एडाप्ट एन आंगनबाड़ी “ जैसे महत्वांकाक्षी कार्यक्रमों मेजन भागीदारी निभाकर जिले को कुपोषण से सुपोषण की ओर ले जाने मे योगदान दें। श्री यादव ने विकास मे जनता के सहयोग का आव्हान करते हुए कहा है, कि नागरिकों को शासकीय सेवाएं औरउनका लाभ सरलता, सुगमता और समय–सीमा मे मिले ,इसके लिए सुशासन को निरंतर प्रभावी बनाया जा रहा है।अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक इसका विस्तार सुनिश्चित किया जा रहा है।...