कलेक्टर श्री यादव ने बाल आसरा गृह के बच्चों संग मनाई होली,बच्चों ने कलेक्टर को किया रंगों से सराबोर
बच्चों ने मिठाई,जलेबी, गुझिया,चाट,पानी पूरी जैसे लज़ीज़ व्यंजनों का लिया जायका* *कलेक्टर निवास मे होली खेल, बच्चों के चेहरों पर बिखरे खुशियों के रंग* *रंगों और उमंगों के उल्लास में बच्चों संग थिरके कलेक्टर* कटनी। कलेक्टर निवास में शुक्रवार को बाल आसरा गृह और जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केंद्रझिंझरी के बच्चों ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के संग जमकर होली का उत्सव मनाया ।कलेक्टर श्री यादव केआमंत्रण पर कलेक्टर निवास पहुंचे बच्चों ने रंग–अबीर,गुलाल लगाकर होली खेली। कलेक्टर श्री यादव भी बच्चों केखुशियों के रंग में रंगकर, बच्चों की खुशी में सहभागी बनकर डीजे की ताल पर जमकर थिरके। कलेक्टर निवास में शुक्रवार को पहुंचे ये वे सभी बच्चे थे,जिन्होंने अपने माता–पिता को खो दिया है।इस प्रकार आज कीकलेक्टर संग मनाई होली बच्चों के लिए अविस्मरणीय और यादगार बन गई। बच्चों ने होली के जश्न के बीच यहांमिठाई, जलेबी, चाट, फुल्की जैसे लज़ीज़ व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। होली में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादवइन बच्चों के मेजबान बने और अपने निवास में इन बाल मेहमानो की खूब आव–भगत की। *बच्चों संग थिरके कलेक्टर*...