Tuesday, Jun 17, 2025
Rajneeti News India
Image default
शिक्षा

CBSE 10th 12th Exams 2021: केजरीवाल भी बोले- रद्द हो परीक्षाएं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई ले सकता है यह फैसला

CBSE 10th 12th Exams 2021: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के मांग की कि इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए। देश में कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच CBSE 10th 12th Exams 2021 रद्द करने की मांग लगातार उठ रही है। बड़ी संख्या में छात्रों के साथ ही माता-पिता और राजनेताओं ने यह अपील केंद्र सरकार से की है। इस बीच, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई CBSE 10th 12th Exams 2021 पर फिर से विचार कर रहा है। हालांकि परीक्षाएं रद्द की जाएंगी या तारीख आगे बढ़ाते हुए नए तरीके पर विचार किया जाएगा, यह साफ नहीं है। बता दें, बीते दिनों जारी टाइम टेबल के मुबातिक, सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होना है। नीचे देखिए पूरा टाइम टेबल। अरविंद केजरीवाल की अपील की है कि परीक्षाएं रद्द नहीं की जा सकती हैं तो ऑनलाइन या किसी और तरीके से की जाए। इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई राजनेता परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर चुके हैं।

सीबीएसई 10वीं की डेटशीट

6 मई – इंग्लिश

10 मई – हिन्दी (कोर्स ए व बी)

15 मई – विज्ञान

17 मई – पेंटिंग

18 मई – म्यूजिक

20 मई – गृह विज्ञान

21 मई – मैथ्स

27 मई – सामाजिक विज्ञान

2 जून – संस्कृत

7 जून – कंप्यूटर एप्लीकेशन

सीबीएसई 12वीं की डेटशीट

4 मई – इंग्लिश (इलेक्टिव व कोर)

5 मई – टेक्सेशन

8 मई – फिजिकल एजुकेशन

10 मई – इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, मीडिया, शॉर्टहैंड

12 मई – बिजनेस स्टडीज

13 मई – फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स

15 मई – रिटेल/ मास मीडिया

17 मई – अकाउंटेसी

18 मई – केमिस्ट्री

19 मई – पॉलिटिकल साइंस

21 मई – संस्कृत (इलेक्टिव व कोर)

24 मई – बायोलॉजी

25 मई – इकोनॉमिक्स

28 मई – सोशोलॉजी

29 मई – कंप्यूटर साइंस / आईटी

31 मई – हिन्दी (कोर व इलेक्टिव)

2 जून – ज्योग्राफी

3 जून – वेब एप्लीकेशन / टूरिज्म

5 मई – साइकोलॉजी

7 जून – गृह विज्ञान

10 जून – हिस्ट्री

11 जून – बायोटेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर

Related posts

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिडिल स्कूल खोलने को लेकर सरकार जल्द फैसला ले सकती है। जनवरी के पहले सप्ताह से 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खोले जा सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल खोलने पर मंथन कर रहा है। प्राइमरी स्कूल खोलने की फिलहाल कोई विचार नहीं है। 

News Team

99.37% रहा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर ऐसे चेक करें

News Team

शिक्षा विभाग ने फिर बदली गाईड लाइंस कहा छात्र स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं

News Team