बहोरीबंद जनपद पंचायत के आधार केंद्र में मची लूटमार
कटनी जिले की बहोरीबंद जनपद पंचायत के अंदर कलेक्टर महोदय के द्वारा आधार अपडेट करने के लिए क्षेत्रीयलोगों को परेशानी ना हो इस बात को लेकर तहसील लेविल पर आधार सेंटर की व्यवस्था की गई है जिसके लिएजिला लेविल पर आधिकारिक नियंत्रण भी है किंतु केंद्र में काम करने वाले ऑपरेटर ने इसे लूट का अड्डा बनाकररखा है निग्झर गांव की निवासी अंकिता ठाकुर ने बताया कि आधार अपडेट करने के लिए 500 का नोट दियागया जिसमें ₹400 वापस किए गए एवं ₹50 की रसीद थमा दी गई सीधे–साधे डरे सहमें यह लोग अपनी बात भीपूरी तरह से नहीं रख पाते क्योंकि केंद्र में कार्यरत लोगों के द्वारा इतना दबाव बनाया जाता है इन्हें डर रहता है किकहीं हमारा काम ना रोक दिया जाए ई गवर्नेंस अधिकारी सौरभ नामदेव से दूरभाष पर बात हुई तो उनके द्वारा यहकहा गया कि पूर्व में भी इस ऑपरेटर को बुलाकर समझाएं दी गई थी एवं मेरे द्वारा रजिस्टर बुलाकर जांच कीजाएगी जिससे स्पष्ट है कि रजिस्टर की लिखने वाली कार्यवाही मैं ₹100 के स्थान पर निर्धारित ₹50 ही अंकितहोंगे किंतु भोले भाले गरीब आदिवासियों से की जा रही लूट पर क्या उन्हें न्याय मिल पाएगा आखिर कब तक ऐसेसीधे–साधे आखिर कब तक गरीबों को सेंट्ररो के माध्यम से लुटना पड़ेगा जबकि यह खेल जनपद के अधिकारियोंके सामने हो रहा है। 🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट...

