6 जून को “सिहोरा जिला”के लिए आंदोलन का ऐलान
20 मई से 6 जून के मध्य जिम्मेदार राजनेताओं के घर बजाएंगे शंख और घंटा लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का बड़ा ऐलान सिहोरा – प्रदेश सरकार और राजनेताओं को सिहोरा जिला का उनका चुनावी वचन स्मरण कराने के लिए लक्ष्य जिलासिहोरा आंदोलन समिति ने एक बार फिर क्रमबद्ध व्यापक आंदोलन की घोषणा कर दी है।समिति ने आगामी 6 जून कोसिहोरा में एक बड़े धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।समिति के सदस्य इससे पहले 20 मई से जिम्मेदारराजनेताओं के घर के बाहर शंख और घंटा बजाकर उन्हें उनका चुनावी वादा भी स्मरण कराएंगे। 6 जून ही क्यों चुना – लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने बताया कि 21 वर्ष पहले 6 जून 2004 को मुख्यमंत्री रहते सुश्री उमा भारतीशासकीय दौरे पर सिहोरा आई थी।यहां आयोजित सभा में सुश्री उमा भारती ने सिहोरा जिला की घोषणा करते हुएनवंबर 2004 से विधिवत लागू करने की सार्वजनिक घोषणा की थी।समिति इसी तिथि को आंदोलन करते हुएसत्तारूढ़ भाजपा सरकार से पूंछेगी कि भाजपा व्यक्तिवादी पार्टी है या सिद्धांतवादी? यदि उमा भारती भाजपा कीमुख्यमंत्री थी तो उनके बाद के सभी भाजपा मुख्यमंत्रियों ने सिहोरा को जिला क्यों नहीं बनाया? घर घर बजाएंगे शंख और घंटा – समिति के सदस्यों ने कहा कि सिहोरा के साथ हुए अन्याय की जितनी दोषी पदस्थ सरकारें रहीं उतनी ही स्थानीयनेता भी है।इन राजनेताओं ने अपने आकाओं के समक्ष इन 21 वर्षो में कभी सिहोरा जिला बनाए जाने का दवाब नहीबनाया।समिति के सदस्य ऐसे ही सिहोरा के स्थानीय राजनेताओं के घर के बाहर शंख और घंटा बजाकर उनकी आत्माको जगाने का काम करेंगे।।यह मुहिम 20 मई से 6 जून के मध्य आयोजित की जाएगी।सर्वप्रथम उन राजनेताओं कोचिन्हित किया जाएगा जो 6 जून 2004 को उमा भारती और 15.11.2023 को स्मृति ईरानी की सभा में मौजूद थे। जिला बनने तक मुहिम जारी रहेगी – लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के अनिल जैन, विकास दुबे,कृष्ण कुमार कुररिया,संतोष पांडे, सुशील जैन, अमित बक्शी, मानस तिवारी,नत्थू पटेल, राजेश कुररिया,नंदू परोहा, राजभान मिश्रा,प्रदीप दुबे, रामजी शुक्ला, नागेंद्रकुररिया,नवीन शुक्ला,नरेंद्र गर्ग,गुड्डा विश्वकर्मा, एम एल गौतम,संतोष वर्मा,मोहन सोंधिया आदि ने सभी सिहोरावासियों से एकजुट होने का आह्वान किया है।...