देशचक्रवाती तूफान ‘यास’ से ओडिशा और बंगाल में भारी नुकसान, कई इलाकों में भरा पानी by News TeamMay 26, 2021May 26, 202101805 Share0 चक्रवाती तूफान ‘यास’ ओडिशा तट से टकरा चुका है. तूफान बालासोर के दक्षिण में 130-140 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार से टकराया. इस दौरान कुछ जगह पेड़ उखड़ गए, लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं हुई. हालांकि तूफान अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है.