चोरों के कब्जे से थाना करहिया पुलिस ने 12 मोटर पम्प और 05 बड़ी समर्सिबल पम्प (पांडुबिया),07 पानी के टुल्लू पंप, 05रस्सी, स्टार्टर सहित विधुत केवल आदि समान जप्त किया है। जप्त मशरूका की कीमत 3 लाख 50 हज़ार रूपया बताई जा रही है, पुलिस गिरफ्त में आए चोरों से पूछताछ जारी। पुलिस पूछताछ में हो सकता है कई बड़ी चोरियों का खुलासा, कराहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार की चोरों पर तावतोड़ कार्यवाही।