Friday, Jul 11, 2025
Rajneeti News India
Image default
ब्रेकिंग शिक्षा

99.37% रहा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर ऐसे चेक करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं क्लास के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है और बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई (CBSE) ने आज (30 जुलाई) दोपहर 2 बजे 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा की, जिसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है.

99.37% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई (CBSE) में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्र पंजीकृत हुए थे. इस बार परिणाम (CBSE Class 12th Result) में 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं और लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 99.67 है, जबकि 99.13 फीसदी लड़के पास हुए हैं. यानी लड़कियों का पास होने प्रतिशत 0.54 ज्यादा है.

65184 छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं

65184 से अधिक छात्रों का परिणाम आज घोषित नहीं किया गया है. बता दें कि कई स्कूल यातो गलत डाटा देते हैं या समय पर डाटा जमा नहीं करते हैं, इस कारण इन छात्रों का रिजल्ट नहीं आया है. इस छात्रों के परीक्षा परिणाम 5 अगस्त को जारी किए जाएंगे. वहीं 0.47 प्रतिशत छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी. 6149 छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी, जिनका आयोजन सितंबर में होगा.

इन स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी

केंद्रीय विद्यालय (KV) और केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन (CTSA) के 100 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.94 प्रतिशत है. इस साल सरकारी स्कूलों के 99.48 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि इंडिपेंडेंट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 99.22% रहा है.

  • cbseresults.nic.in पर जाएं
  • सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें
  • अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरणों के साथ लॉगिन करें
  • सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबमिट करें।

Where To Check CBSE 12th Result 2021

  • results.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • digilocker.gov.in, DigiLocker app
  • UMANG app
  • cbse.gov.in

CBSE 12th pass percentage: पिछले साल कुल 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल का परिणाम 2019 के परिणाम से 5.38 प्रतिशत बेहतर रहा था। 2020 में लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 प्रतिशत और लड़कों में 86.19 प्रतिशत रहा था। लड़कियों ने लड़कों से 5.96 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया था। ट्रांसजेंडर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा था।

Related posts

बताया जा रहा है कि छत्ती पुरा थाना में अंडर हुए

News Team

पुलिस वार्षिक निरीक्षण के तहत आयोजित पुलिस सम्मेलन मे, पुलिस की समस्याओं व सुझाव से रूबरू हुए, आईजी इंदौर

News Team

महाराष्ट्र की जनता से बोले उद्धव- कोरोना की लहर नहीं सुनामी है, जरूरत होने पर ही बाहर निकलें

News Team