Tuesday, Oct 22, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक हो रही जनसुनवाई

*जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक हो रही जनसुनवाई* 

*कलेक्टर श्री यादव कलेक्ट्रेट में सुन रहे शिकायतें और समस्याएं*

*अभीजनसुनवाई का आयोजन जारी*

कटनी।*कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में यहां पहुंचे लोगों समस्याएं और शिकायतें सुन रहे और अधिकारियों को निराकरण के दे रहे निर्देश।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते और डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी भी मौजूद है। इसके अलावा जनसुनवाई कक्ष में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित हैं। अनुविभाग, तहसील और विकासखंड स्तरीय अधिकारी गूगल लिंक के माध्यम से पूरी जनसुनवाई के दौरान वर्चुअली जुड़े हुए हैं।

इसके अलावा कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन जारी है। जहां संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक सहित अन्य मैदानी अमला मौजूद हैं। इसके पहले ग्राम कोटवार द्वारा ढोंढी पीट कर मुनादी के द्वारा पंचायतों में जनसुनवाई कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी नागरिकों को दी गई।

Related posts

मासिक मूल्यांकन टेस्ट मे 30 प्रतिशत से अधिक छात्र -छात्राओं द्वारा परीक्षा मे शामिल नहीं होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

News Team

नाली निर्माण कार्य चल रहा गुणवत्ताहीन ,इंजीनियर की मिली भगत से सरपंच लग रहे शासकीय राशि पर पलीता

News Team

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद की एक ओर सौगात

News Team