Sunday, Oct 6, 2024
Rajneeti News India
Image default
विदेश

ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने विकसित की दो मेडिसिन, दावा- कोरोना को रोकने में करेगी मदद

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया भर के विज्ञानिक इस महामारी को खत्म करने के इलाज में जुटे हैं। इस बीच दो नई दवाईयां सामने आई है। साइंटिस्टों ने दावा किया है कि उनकी मेडिसिन कोविड संक्रमण की रोकथाम करने में सक्षम हैं। साथ ही वायरस के संपर्क में आए शख्स के इलाज में उपयोगी है। इससे संक्रमण गंभीर होने के खतरे को रोका जा सकता है। ये दवाइयां ऑस्ट्रेलिया के क्यूआइएमआर बर्गोफर मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने विकसित की हैं। इन मेडिसिन का फ्रांस के प्री-क्लीनिकल एंड क्लीनिकल रिसर्च सेंटर में परीक्षण किया जा रहा है। नेचर सेल डिस्कवरी पत्रिका में परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे पब्लिश हुए हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा कि इन दवाओं को सामान्य तापमान में रखा जा सकता है। इनका वितरण आसानी से किया जा सकता है। पहली पेप्टाइड आधारित दवा वायरस के संपर्क में आने से पहले दी जा सकती है, जो वैक्सीन की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी। जबकि दूसरी दवा संक्रमण की रोकथाम के लिए दी जा सकती है। प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला कि पहली पेप्टाइड आधारित दवा मानव कोशिकाओं से जुड़े एसीई2 रीसेप्टर की सुरक्षा कर संक्रमण को रोकने का काम करती है।

Related posts

PM Modi Bangladesh Visit 2nd day: पीएम ने मातुआ समुदाय को किया संबोधित, दुहराए हरिश्चंद देव के संदेश

News Team

मुरैना (sc महिला वर्ग के लिए
उज्जैन (sc – मुक्त)
छिंदवाड़ा (st मुक्त)
भोपाल (obc महिला)
खण्डवा (obc महिला)
सतना (obc)
रतलाम (obc)
सागर (महिला सामान्य)
बुराहानपुर (महिला सामान्य)
ग्वालियर (महिला सामान्य)
देवास (महिला सामान्य)
कटनी (महिला सामान्य)
जबलपुर (अनारक्षित और मुक्त)
सिंगरौली (अनारक्षित और मुक्त)
रीवा (अनारक्षित और मुक्त)
इंदौर (अनारक्षित और मुक्त)

News Team

इंग्लैंड के संसद में भारतीय किसानों का मुद्दा उठा, उनपर आँसू गैस और वाटर कैनन के इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की गई

News Team