मानसून पूर्व की सभी जरूरी तैयारियां रखें पुख्ता* *कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश* कटनी।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित कृषि और सहकारिता विभाग केअधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आगामी मानसून सीजन के दौरान खेती– किसानी के कार्य हेतुखाद–बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उर्वरक एवं बीज विक्रय केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण करें।साथ ही मानसून पूर्व खाद्यान्न, दवाईयों सहित सभी जरूरी प्रबंधों की तैयारियां चाक–चौबंद रखें। कलेक्टर श्री यादव ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को हिदायत दी है कि सोसायटी, सरकारी एवंनिजी दुकानों में खाद– बीज की पर्याप्त उपलब्धता हेतु नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने उप संचालक किसानकल्याण और कृषि विकास को ताकीद किया कि उर्वरक के नगद विक्रय केन्द्रों में ग्रामीण कृषि विस्तारअधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाय। निजी और शासकीय सभी दुकानों के बाहर उर्वरक की दर सूची और स्टाककी उपलब्धता की मात्रा को भी सूचना पटल में प्रदर्शित किया जाये। * कलेक्टर के निर्देश* कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आगामी मानसून की बोनी के मद्देनजर अभी सेसक्रिय हो जाएं,ताकि खाद–बीज के लिए किसानों को असुविधा न हो। कलेक्टर ने सभी एस डी एम, तहसीलदार, सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विक्रय केन्द्रों में प्रतिदिन खाद कीउपलब्धता, उर्वरक विक्रय केन्द्रों की नियमित निगरानी और दुकान के बाहर सूचना पटल पर उपलब्ध खाद कीमात्रा और दर सूची लगवाना सुनिश्चित करें। * यहां देवें सूचना * कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से आग्रह किया है कि वे खाद, बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या औरशिकायत या खाद, बीज मिलने में असुविधा संबंधी सूचना कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम केटेलीफोन नम्बर 07622-220071 पर दे सकते हैं। *जर्जर पुल–पुलियों का करें सर्वे* कलेक्टर श्री यादव ने सभी निर्माण विभागों को जिले में जर्जर भवन और पुल–पुलियों की वर्तमान स्थिति की जाँचकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये हैं। ताकि बारिश के समय पर एहतियातन वैकल्पिक इंतजामकिए जा सकें। ...
Category : कटनी
कटनी।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव देवरी हटाई में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में सुनरहे ग्रामीणों की शिकायतें और समस्याएं। कलेक्टर ने अब तक 21 आवेदकों की समस्याएं सुन कर अधिकारियोंको दिए निराकरण के निर्देश। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एस डी एम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा भी मौजूद है।लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम अभी भी जारी है। यहां आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम मेंराजस्व, पेयजल , बिजली, सड़क से संबंधित समस्याएं मिलीं।...
कटनी।लमतरा रोड चाका के पास स्थित निजी थर्माकोल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीदिलीप कुमार यादव ने नगर निगम को मौके पर फायर ब्रिगेड रवाना करने के निर्देश दिये। वर्तमान में आग नियंत्रणस्थित में है। कलेक्टर श्री यादव स्वयं पूरी स्थिति की पल–पल की जानकारी ले रहे हैं। कलेक्टर श्री यादव ने आग की भयावहता को देखते हुए नगर परिषद कैमोर,विजयराघवगढ़ एवं ए सी सी फैक्ट्रीकैमोर की दमकल गाड़ियों को भी मौके पर भेजने के निर्देश दिए थे। कैमोर सी एम ओ धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया किदमकल वाहनों को गंतव्य स्थल लमतरा चाका के लिए रवाना कर दिया गया है। होमगार्ड कमान्डेंट श्वेता गुप्ता केमुताबिक स्थिति नियंत्रण में है। आग पर तेजी से काबू पाया जा रहा है। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी एस डी एम श्री प्रदीप कुमार मिश्रा , तहसीलदार बी के मिश्रा और अन्य विभागीय अधिकारी और पुलिस , दल–बल सहित मौजूद हैं। चार फायर ब्रिगेडदमकल वाहनों द्वारा आग बुझाई जा रही है। थाना कुठला के अंतर्गत लमतरा में की निजी फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही विकास शर्मा एच एस एमके नेतृत्व में एस डी ईआर एफ के 4जवानों की टीम अग्निशमन यंत्र, सीढ़ी, रस्सा आदि बचाव उपकरणों के साथमौके पर एक्शन में है। प्राथमिक तौर पर फैक्ट्री के भीतर किसी भी व्यक्ति के फँसे होने की सूचना नहीं है।...
पुराने बस स्टेंड में भागवत कथा* सिहोरा– पुराना बस स्टेंड गणपति ट्रेडर्स में चल रही सप्त दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन व्यासपीठ से संतब्रम्हानन्द दास जी महाराज ने सुदामा चरित्र की मीमांसा करते कहा कि श्रीकृष्ण सुदामा की दोस्ती जगत के लिएएक मिसाल है जिसमें कोई स्वार्थ नहीं केवल प्रेम है तभी तो भगवान ने अपनी भाभी सुदामा की पत्नी के द्वारा भेजेगये चावल में से पहली मुट्ठी खाते ही स्वर्ग सुदामा के नाम कर दिया, दुसरी मुट्ठी में मित्र को प्रथ्वी लोक का वैभव देदिया जैसे ही भगवान तीसरी मुट्ठी खाने लगे तो उन्हें माता लक्ष्मी ने रोक दिया नहीं तो वे बैकुंठ भी सुदामा को देदेते। कृष्ण एक राजपरिवार में और सुदामा ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए थे पर दोनों की मित्रता का गुणगान पूरीदुनिया करती थी। शिक्षा दीक्षा समाप्त होने के बाद भगवान राजा बन गये तो वहीं दुसरी तरफ सुदामा के बुरे दिनकी शुरुआत हो चुकी थी। और बुरे दिन से परेशान होकर ही सुदामा की पत्नी ने उन्हें कृष्ण से मिलने जाने के लिएकहा था। संत जी कहा वैसे तो भगवान की 16108 पत्नियां थीं लेकिन उनमें श्रीकृष्ण की 8 पटरानियां थीं. जिनसेउन्होंने स्वयं विवाह किया उनमें रुकमणि पहली थीं उनके अलावा जाम्बवन्ती,सत्यभामा,कालिन्दी, मित्रबिन्दा,सत्या,भद्रा और लक्ष्मणा भी श्रीकृष्ण की पत्नियां थी। भगवान ने सुदामा के साथ ईश्वरीय व्यवहारकरने के लिए अपने हाथों से उनके पैर धोये थे। सुदामा अपने मित्र कृष्ण द्वारा ऐसा अप्रत्याशित शाही व्यवहारदेखकर रो पड़े। भगवान की गुरुकुल में सुदामा से मित्रता हुई थी और सुदामा का विवाह सुशीला नाम की कन्या से हुआ उनकीहालत भजन के प्रभाव से जीर्ण–शीर्ण हो गई थी लेकिन वे दरिद्र नहीं थे। सम्पत्ति नहीं बल्कि जीवन में आत्म संतोषसुख का कारण है। व्यक्ति संपन्नता से नहीं बल्कि श्रेष्ठ आचरण से संपन्न होता हैं। कथा के पूर्व बहोरीबंदविधायक प्रणय प्रभात पांडे,श्याम शुक्ला,सुरेन्द्र मिश्रा, श्रीमती रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री,अंकित तिवारी, अनुपमसराफ, मयंक जैन,द्रोपदी गुप्ता,प्रशांत रश्मि गुप्ता,आशीष नीतू गुप्ता,अभिषेक सोम्या गुप्ता,भरत रेखा गुप्ता कृष्ण नारायण मंजू देवी गुप्ता, पारस सुनीता देवी गुप्ता आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया। 🖋️कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट...
बहोरीबंद l अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद पद से अपदस्थ हुए लालकमल बंसल ने हाई कोर्ट से स्थगनआदेश लाने के बाद सोमवार को पुनः जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप मैं पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करतेसमय अध्यक्ष ने बताया माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद दोबारा पदासीन हुआ हूँ l जितना भी समयमुझे न्यायालय से मिला है l कोशिश करूंगा उतने समय मैं जनता की सेवा कर सकूं , बता दें। 3 अप्रेल कोअविश्वास हुआ था 8 मई को हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिला था l 🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट...
कलेक्टर श्री यादव द्वारा ई–आफिस के क्रियान्वयन की सतत् की जाती है समीक्षा* कटनी।प्रशासनिक कार्यों को तेज और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश परकटनी जिले में ई–ऑफिस सिस्टम पर तेजी से काम हो रहा है। ई–आफिस कार्यप्रणाली अपनाने और इसकेक्रियान्वयन को मूर्तरूप देने के मामले में कटनी जिला प्रदेश के 10 सर्वश्रेष्ठ अग्रणी जिलों में शामिल है। *सतत् समीक्षा* कलेक्टर श्री यादव द्वारा समय–सीमा बैठक में नियमित तौर पर ई–आफिस कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाती है।कलेक्टर श्री यादव कहते हैं कि जिले में ई–ऑफिस के क्रियान्वयन का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के भीतरप्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना है। जिससे दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी । साथ हीई–ऑफिस का प्रयोग कर प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए प्रशासनिक प्रक्रियायें भी और अधिक सुव्यवस्थित होंजायेंगी। *54 विभागों में ई–आफिस* कटनी जिले के 54 विभागों और कलेक्ट्रेट की शाखाओं में ई–आफिस कार्यप्रणाली से कार्य शुरू किया जा चुकाहै। यहां अब तक 5 हजार 322 ई–फाईलें आनलाइन चलाईं गई है।जबकि 1 हजार 819 ई –फाईल क्रियेट की जाचुकी है। ई– रिसिप्ट 2 हजार 866 और 6 हजार 613 ई –रिसीप्ट भी हो चुके हैं। *प्रशिक्षण* इसके लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव द्वारा विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियोंको तीन चरणों में प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भीप्रकार की असुविधा और समझने में आने वाली परेशानी व समस्या को दूर करने में भी डी आई ओ श्री श्रीवास्तवद्वारा तकनीकी परामर्श प्रदान किया जाता है। ई–आफिस से आशय साफ है कि कागजी नोटशीट फाइलें नहींचलेंगी, उनकी बजाए फाइलें चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन मूव होंगी। मतलब पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होगी। कटनी जिले में ई–आफिस कार्यप्रणाली की शुरुआत से सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व तथा प्रभावी प्रगति कापरिचायक है। इसके तहत पारदर्शिता, तत्परता और जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का लक्ष्यपूर्ण होगा। *क्या है ई–ऑफिस प्रणाली* ई–ऑफिस, ऑनलाइन प्रणाली है। इसमें अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कम्प्यूटर पर बैठकर अपनी फाइलेंनिपटाएंगे। इससे यह पता चल जाएगा कि कौन सी फाइल किस के पास लंबित है। पुरानी नस्तियों को भी इसमेंढूंढा जा सकेगा। इससे शासकीय कार्य तेजी से संपादित हो सकेंगे। उच्च स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग भी आसानहोगी।...
प्रदेश कार्य समिति सदस्य के घर के बाहर हुआ प्रदर्शन समिति ने दोहराया जिला बनने तक जारी रहेगा आंदोलन सिहोरा – सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर लगातार प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने आज अपना चौथाप्रदर्शन भी जारी रखा। आंदोलन समिति के सदस्यों ने भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजा मोर के बस स्टैंडसिहोरा स्थित आवास के बाहर घंटो तक शंख घंटा बजाकर सिहोरा जिला मामले में उनकी चुप्पी पर कड़ा प्रहारकिया ।समिति ने प्रश्न उठाया कि सिहोरा से राजनैतिक और आर्थिक पहचान प्राप्त करने के बाद भी सिहोरा जिलामुद्दे पर वे मौन क्यों है? विधायक के नेतृत्व में प्रयास जारी – प्रदर्शन कर रहे समिति के सदस्यों से प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजा मोर ने कहा कि सिहोरा विधायक संतोषबरकड़े के नेतृत्व में सिहोरा को जिला बनाने की प्रक्रिया हेतु संपूर्ण सिहोरा भाजपा प्रयासरत है।हमारा प्रयास है किसिहोरा जिला का प्रस्ताव जबलपुर कलेक्टर से पुनर्गठन आयोग एवं सरकार को भेजा जाए। संतुष्ट नहीं हुए प्रदर्शनकारी – प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजा मोर द्वारा दिए गए आश्वासन से समिति के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए ।उन्होंने कहाकि चुनाव जीतने के बाद से लगातार डेढ़ वर्षो से इस तरह के आश्वासन भाजपा के पदाधिकारियोँ और विधायकद्वारा दिए जा रहे है परंतु आज दिनांक तक कोई भी आश्वासन पूर्ण नहीं किया गया। इसलिए वे अपने प्रदर्शन परकायम है।समिति ने कहा कि 6 जून को सिहोरा में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा । प्रदर्शन के दौरान समिति के नागेंद्र कुररिया, अनिल जैन, विकास दुबे ,संतोष पांडे, रामजी शुक्ला ,प्रदीप दुबे,रामजी शुक्ला,संजय पाठक,संतोष तिवारी, कुक्कू गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास,रामनरेश चौबे, मोहन सोंधिया, शरदसेठ,नत्थू पटेल निसार अंसारी गौरी राजे सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे 🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट...
कटनी।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सुन रहे लोगोंकी समस्याएं। अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता बरतते हुए समस्याओं के निराकरण के दे रहे निर्देश। *कलेक्टर श्री यादव अब तक कर चुके 105 आवेदको की समस्याओं की सुनवाई। आज मंगलवार को आयोजितजनसुनवाई में पहुंचे लोगों में से ज्यादातर आवेदन मांगों से संबंधित रहे। इसके अलावा राजस्व और बिजली कीसमस्याओं सहित पेयजल से संबंधित समस्याएं प्रमुखता से रहीं*। इस दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारी,अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, प्रमोदचतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बताते चलें कि कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर मंगलवार को तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायतों में भीजनसुनवाई का आयोजन शुरू किया गया है।...
शंख घंटा थाली बजाकर सिहोरा जिला का वादा याद दिलाया सिहोरा – विधायक के बाद शंख,घंटा और थाली बजाते हुए सिहोरा वासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल केघर पहुंचे।यहां प्रदर्शन कारियों ने विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा द्वारा सिहोरा जिला के वादे को याद दिलानेवाले नारे लगाए।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने घोषणा की कि अब 26 मई को भाजपा जिला महामंत्रीके घर प्रदर्शन किया जाएगा। नारे लगा पूंछे सवाल – जिला बोलकर वोट ले लिया,स्मृति ईरानी कौन है,प्रह्लाद पटेल कौन हैं, शिवराज सिंह कौन है,संतोष बरकड़े कौनहै जैसे नारे लगाकर मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल को आड़े हाथों लिया।समिति ने कहा कि बड़े नेताओं के चुनावीवादे क्या केवल सिहोरा सीट जीतने का हथकंडा था।यदि नही तो घोषणा के गवाह सारे जनप्रतिनिधियों कोसरकार के समक्ष जिला का दावा पेश करना चाहिए। जल्द करेंगे जिला का दावा – मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल ने प्रदर्शनकारियों को वचन दिया कि विधायक संतोष बरकड़े सहित पूरी भाजपा नेसिहोरा जिला के लिए आगे निर्णायक कदम उठाने का निर्णय ले लिया है,अगले तीन चार दिनों में विधायक कीअगुवाई में पहल की जावेगी। दूसरे चरण में जिला एवं प्रांत में प्रदर्शन – लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने घोषणा की कि स्थानीय नेताओं के घर प्रदर्शन के प्रथम चरण के बादद्वितीय चरण में भाजपा संभागीय कार्यालय जबलपुर एवं प्रांतीय कार्यालय भोपाल के समक्ष शंख,घंटा और थालीबजा सिहोरा जिला के अधिकार की मांग की जावेगी। शनिवार को हुए प्रदर्शन में समिति के विकास दुबे,अनिल जैन,मोहन सोंधिया,अनिल खंपरिया, कृष्णकुमारकुररिया,आशीष भार्गव,प्रदीप दुबे,संजय पाठक,संतोष वर्मा,संतोष पांडे,रामजी शुक्ला,कंचन सेठ,रवि दुबे,चेतरामविश्वकर्मा,सानू गौतम,श्रेयांश जैन सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। 🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट...
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ,सांसद बी डी शर्मा सहित विधायकों व महापौर की मौजूदगी में हुआ अमृत भारत योजना केतहत साउथ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन* कटनी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम से कटनी साउथ रेलवे स्टेशन सहित देश के 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगके माध्यम से उद्घाटन किया।इस अवसर पर यहां कटनी साउथ अमृत रेलवे स्टेशन में उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्रशुक्ल और सांसद खजुराहो एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा ,यात्री सुविधाओं से युक्त ,अत्याधुनिक औरनये स्वरूप में बने अत्यंत सुंदर और भव्य रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साक्षी बने। इस दौरान, विधायक विजयराघवगढ़ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक,विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल, विधायक बडवारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह,महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिसअधीक्षक श्री अभिजीत रंजन , निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,एरियामैनेजर रेलवे श्री रोहित सिंह , पूर्व राज्य मंत्री अलका जैन उपस्थित रहे।...