
श्रीलंकाई नौसेना (Sri Lankan Navy) ने कोलंबो तट के पास एक मालवाहक जहाज (Sri Lankan Navy) में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीलंकाई मालवाहक जहाज पर लगी आग को बुझाने में भारतीय सेना जुटी। फिलहाल आग पर काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर की मदद से भी आग पर काबू किया जा रहा है। जहाज पर 25 टन नाइट्रिक एसिड समेत सौंदर्य प्रसाधन का सामान लदा था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कंटेजर जहाज पर पिछले हफ्ते कोलंबो के तट से दूर आग लग गई थी। अधिकारियों ने बताया कि 20 मई को कंटेनर जहाज गुजरात के हजीरा से केमिकल और कॉस्मैटिक का कच्चा माल लेकर कोलंबो बंदरगाह जा रहा था।