Friday, Nov 7, 2025
Rajneeti News India
Image default
खेल

भारत दो और मेडल जीतने के करीब, दीपिका और पूजा रानी का जोरदार प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए अच्छा रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर है. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. भारत के खाते में अब तक एक मेडल है. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है.

टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए अच्छा रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर है. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. 

Related posts

कोहली ने सबसे तेज एक दिवसीय 12 हजार रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

News Team

सचिन बोले- मुंबई हमले के बाद जब देश में क्रिकेट लौटा तो हम चेन्नई में इंग्लैंड से जीते थे, चाहता हूं कि वैसा ही नतीजा आए

News Team

विलियम्सन हैदराबाद के नए कप्तान बने:6 में से 5 मैच हारने के बाद फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाया, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है टीम

News Team