Tuesday, Nov 12, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

बुलेरो और स्कूटी की जोरदार टक्कर
➡️ 40 वर्षीय युवक की मौके पर हुई मौत

कटनी➖ स्लीमनाबाद , कटनी जिले के स्लीमनाबाद समीपस्थ फोर लाइन स्लीमनाबाद बायपास के भेड़ा टेक के पास एक बुलैरो क्रमांक ने टी एस 15 एफ बी 6867 ने एक एक्टिवा स्कुटी चालक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोर की थी की टक्कर लगते ही स्कूटी सवार अभय सिंह 40 वर्ष निवासी जबलपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई मौके पर पुलिस पहुंची जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहा डॉक्टर ने अभय सिंह को मृत घोषित कर दिया थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने जानकारी देते हुए बताया की बुलेरों तेलंगाना की है जो की सतना से जबलपुर की तरफ जा रही थी तभी जबलपुर से कटनी जा रही स्कूटी को बुलेरों ने लापरवाही पूर्वक बुलेरों चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटी सवार अभय सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद भेजा गया जहा डॉक्टर ने अभय सिंह को मृतक घोषित कर दिया इसके बाद पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Related posts

कलेक्टर श्री प्रसाद ने आंगनबाड़ी बाल संस्कार केन्द्र क्र. 158 के 6 बच्चों को किया प्रमाणपत्र एवं उपहार का वितरण

News Team

नाली निर्माण कार्य चल रहा गुणवत्ताहीन ,इंजीनियर की मिली भगत से सरपंच लग रहे शासकीय राशि पर पलीता

News Team

डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन परामर्श कर किया जाता था इलाज

News Team