Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

सभी खिलाड़ी आन बान शान से अपने अपने घरो पर तिरंगा फहराया – डीआर राहुल प्राचार्य

दतिया। सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग शासकीय पीजी कॉलेज एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के संयुक्त तत्वधान में घर घर तिरंगा झंडा फराओ अभियान के तहत आज शासकीय पीजी कॉलेज दतिया के खेल ग्राउंड पर खो खो मैच का आयोजन किया गया और खिलाड़ियों को अभियान के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीआर राहुल उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र सेजवार ने की विशेष अतिथि के रुप में पीजी कॉलेज के पुस्तकालय प्रमुख नरेंद्र यादव जी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक शैलेंद्र लिटोरिया जी प्रोफेसर रचना सिंह जी शिव सिंह जी आदि उपस्थित रहे सर्वप्रथम उपस्थित सभी युवाओं को घर-घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई गई और कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत गायन से हुआ कार्यक्रम प्रतिवेदन युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण संजय रावत ने प्रस्तुत किया इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डीआर राहुल ने कहा कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य के हम अपने अपने घरो पर तिरंगा फहराया और देश के सभी शहीदों को नमन करें उनके बलिदान की वजह से ही आज हम और हमारा देश आजाद है । खिलाड़ी एवं युवाओं के लिए बहुत ही विशेष अवसर है के वह तिरंगा झंडा आन बान शान से फहराते हुए देश का नाम रोशन करें इस अवसर पर मुनेंद्र शेजवाल ने कहा कि आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव हम सब मिलकर बनाएं और अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराया इस अवसर पर मैत्रीपूर्ण खो खो मैच में भगत सिंह खो खो क्लब ने चंद्रशेखर आजाद को को क्लब को 8- 5 पॉइंट से हराया कार्यक्रम का संचालन संजय रावत ने किया आभार पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी मुकेश सिंह गुर्जर ने व्यक्त किया इस अवसर पर नैंसी सोनी अंकित शर्मा रचना अहिरवार भूमिका श्रीवास्तव महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Related posts

आयुष्मान कार्ड में हो रही धांधली को लेकर सौंपा ज्ञापन

News Team

ग्राम थरेट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

News Team

कोटवारों ने नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन: ऋण पुस्तिका देने व नाम जोड़ने की मांग

News Team