Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
भरतपुर

मीणा महसभा ने देवेन्द्र कुमार मीणा का पीएचडी करने पर किया सम्मान

भरतपुर _राजस्थान विश्वविद्यालय ने देवेन्द्र कुमार मीणा को ” राजस्थान पंचायती राज में अनुसूचित जाति , जनजाति और पिछड़ा वर्ग में महिला सरपंचों की भूमिका महवा और सिकराय तहसीलों के संदर्भ में अध्ययन” विषय पर शोध करने के लिए पीएचडी की उपाधि दी गई । डॉ. देवेन्द्र कुमार मीणा ने दौसा के पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज के सह आचार्य डॉ. धर्मपाल सिंह के निर्देशन में शोध किया |
डॉ. देवेन्द्र कुमार मीणा ने कई बार जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनका चयन पूर्व में राज जेल पुलिस एवं वरिष्ठ अध्यापक में हो चुका है। वर्तमान में राजकीय उच्च मा० विद्यालय गढ़ी बाजना ( भरतपुर) में राजनीति विज्ञान के व्याख्याता पद पर स्थापित हैं ।।
देवेन्द्र कुमार मीणा का इस अवसर पर सम्मान किया गया, जानकारी देते हुए भूपेन्द्र सिंह मीणा व्याख्याता ने बताया कि इस अवसर पर करन सिंह, सहदेव, रविन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह उनापुर, किसन सिंह, सहित अन्य टीम मेंबर्स उपस्थिति रहे।

भरतपुर से सतीश सारस्वत की रिपोर्ट

Related posts

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित।

News Team