Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

कोतवाली थाना पुलिस ने जिला दोसा राजस्थान से 10 हजार का ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य वं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के निर्देशन में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में बुधवार को स्पेशल पुलिस टीम को फरार आरोपी रामस्वरूप पुत्र शंकर लाल भोपा जाति नायक(बंजारा) निवासी विकास रोड जिला दौसा राजस्थान को पकड़ने के लिए दोसा (राजस्थान) में टीम रवाना की गई टीम द्वारा अपनी सूझबूझ से आरोपी को दोसा जिले के ग्राम डिकरी से पकड़ा । डिकरी ग्राम में बंजारा समाज के लोग रहते है जो पूरे भारत वर्ष में धोखाधड़ी के अपराध कारित करते है ,ओर पुलिस को देखते ही गाँव से भाग जाते है ,महिलाओं को आगे कर देते है इसलिये इनकी गिरफ्तारी में परेशानी का सामना पुलिस को करना पडता है।आरोपी 2012 से फरार था आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 78 /12 धारा 420 ,406 ,34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध था । विगत 10 साल से आरोपी फरार था।आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उपनिरीक्षक मलखान सिंह ,प्रधान आरक्षक शिवकुमार राजावत, प्रधान आरक्षक मिश्रीलाल, आरक्षक दिलीप प्रधान, आरक्षक गजेंद्र राजावत कि मुख्य भूमिका रही ।

Related posts

दिनारा रोड़ पर कपाली आश्रम के पीछे जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग, सूचना मिलते ही मौके वन विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे

News Team

किसानों के साथ ठगी, उनकी उपज के लाखों रुपये लेकर भागा व्यापारी, पुलिस अधीक्षक को एक दर्जन किसानों ने दिया ज्ञापन

News Team

दतिया- UP से MP आया धान से भरा ट्रक पकड़ा

News Team