Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

समाजसेवियों द्वारा समाज में तीव्रता से बढ़ रहे नशे के खिलाफ जन जागरण का किया आवाहन

जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय श्यामाचरण उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी/सचिव माननीय दिनेश नौटिया जी एवं माननीय जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज चंदोलिया जी के नेतृत्व में आयोजित नशामुक्ति आयोजित कार्यक्रम अधिवक्ता श्रीमती मीना सिंह बघेल श्रीमती रशिमी अग्रवाल, मोनिका जैन , अंकिता सिंह सोलंकी एवं समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा घंटाघर पर आने जाने वाले राहगीरों एवं श्रमिक कामगारों महिलाओं व मजदूरों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और अधिवक्ता मीना सिंह बघेल द्वारा उपस्थित सभी लोगों को नशें के द्वारा होने वाले दुष्प्रभाव व उससे बचने के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा समाज में तीव्रता से बढ़ रहें नशें के खिलाफ जन जागरण आवाह्न किया और धूम्रपान एवं तम्बाकू गुटखा शराब पीने वालों के परिजनों की परिस्थितियों से अवगत कराया और अंत में नशा न करने व समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करने का सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कार्यक्रम में विशेष सराहनीय सहयोग समाजसेवी प्रिन्स निषाद ने जन जन तक संदेश देते हुए कहा कि *भैया शराब पियोगे तो स्वास्थ्य खराब होगा और लस्सी पियोगे तो अस्सी वर्ष तक जियोगे,,वह आज़ भी लोगों को शराब पीने से रोकने हेतु प्रेरित कर रहे हैं उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने बताया कि हमारे शरीर में नशें के कारण अत्यंत गंभीर बीमारियां जन्म जन्म लेकर व्यक्ति का जीवन खोखला कर देती है और इस कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों मातृशक्तियों बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजनों सहित अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त समाजसेवी नारायण निषाद ने किया।
🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

💥ब्रेकिंग न्यूज़💥

News Team

नलकूप खनन से शासकीय संजय निकुंज ढीमरखेड़ा के पौधों की बुझेगी प्यास

News Team

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वालो को प्रोत्साहित करने कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

News Team