Sunday, Jan 26, 2025
Rajneeti News India
Image default
कटनी

गेट के बाजू सेअधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर जिला के अंतर्गत तहसील सिहोरा पुलिस डिवीजन के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना गोसलपुर मै‌ उस समय सनसनी का‌ महोल बन गया जब की पुलिस थाना गेट के ठीक बाजू से एक अधेड़ की लाश मिली जिसकी उम्र लगभग 40से 45 वर्ष बताई जा‌ रही‌ है लाश मिलने से पुलिस की सांस फूल गई, पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोरा रवाना किया । मृतक का पूरा शरीर काला पड़ गया है
चीटियो एंव मक्खीयो के झुंड मृतक के शरीर पर लग चुके थे चेहरे पर आवारा कुत्तो एवं लोमड़ियो के द्वारा नोच कर चेहरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
पूरा शरीर फूल गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच पड़ताल
कर मृतक की शिनाख्त कर रही है
इनका कहना है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
थाना प्रभारी गोहलपुर राजेंद्र मार्सकोले
🖋️ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

कलेक्टर श्री यादव के संज्ञान मे छात्रों के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही तत्काल कराया गया उमरियापान

News Team

कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मनाया गया कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम

News Team

मुख्यमंत्री श्री यादव ने कटनी जिले के 2 लाख 46 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किया 37 करोड़ रुपए से अधिक की राशि

News Team