Sunday, Dec 8, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

गेट के बाजू सेअधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर जिला के अंतर्गत तहसील सिहोरा पुलिस डिवीजन के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना गोसलपुर मै‌ उस समय सनसनी का‌ महोल बन गया जब की पुलिस थाना गेट के ठीक बाजू से एक अधेड़ की लाश मिली जिसकी उम्र लगभग 40से 45 वर्ष बताई जा‌ रही‌ है लाश मिलने से पुलिस की सांस फूल गई, पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोरा रवाना किया । मृतक का पूरा शरीर काला पड़ गया है
चीटियो एंव मक्खीयो के झुंड मृतक के शरीर पर लग चुके थे चेहरे पर आवारा कुत्तो एवं लोमड़ियो के द्वारा नोच कर चेहरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
पूरा शरीर फूल गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच पड़ताल
कर मृतक की शिनाख्त कर रही है
इनका कहना है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
थाना प्रभारी गोहलपुर राजेंद्र मार्सकोले
🖋️ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

शहडोल जिले के समाज कल्याण प्रकोष्ठ के| जिला अध्यक्ष| ओमकार सिंह और जैतपुर ब्लॉक| अध्यक्ष| रवि नारायण| और प्रदेश अध्यक्ष| अनुराग भार्गव जी|के गरिमामई मौजूदगी में|

News Team

मुख्यमंत्री के ‘वोकल फार लोकल’के आव्हान ने कुम्हारों के चेहरे की बढ़ाई रौनक

News Team

बड़गांव को उपतहसील बनाने की मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा पर हुआ अमल

News Team