Sunday, Sep 8, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

सलैया पुलिस चौकी ओर पांईस मैन कि सजगता ने बुजुर्ग माँ कि बचाई जान

श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी कभी जीत रंजन के निदेशन मे ए एस पी संतोष डहेरिया के मार्गदर्शन में डी एस पी हेडक्वार्टर ऊमराव सिंह के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी रीठी राजेंद्र मिश्रा ने सभी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला तथा बच्चों कि सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए है उकत आदेश के पालन मे चौकी इंचार्ज सलैया ए एस आई विजेंद्र तिवारी ने आज सलैया स्टेशन मे बुजुर्ग महिला को आत्महत्या करने से रोका तथा परिजनों को सौपा घटना इस प्रकार है की आज सुबह सुबह एक महिला बुजुर्ग बरबाद पति स्वा ज्ञानी धारियाँ 65 साल अपने घर मामुली विवाद के चलते ग्राम बसेंहडी थाना बाकल कि सलैया रेल्वे स्टेशन स्टेशन मे रेल्वे ईंजन के सामने कटने के लिए आई थी उकत सुचना को सलैया मे पदस्थ पास मैन विनोद चौधरी ने चौकी प्रभारी सलैया को दी तत्काल चोकी प्रभारी सलैया अपने बल आर अनिल यादव तथा चालक राजकिशोर पटेल के स्टेशन पहुंचे ओर बुजुर्ग महिला को समझा बुझा कर चौकी सलैया थाना रीठी लाया गया तथा माता जी सुबह से भुखी थी प्यासी थी जिन्हें चौकी प्रभारी ने अपने हाथों से बुजुर्ग महिला को नास्ता भी कराया गया तथा बडे ही लाडले अंदाज़ मे मौत को गले लगाने वाली माँ को अपने सरल आंदाज से प्रभावित कर उनकी मनोदशा को बदला तथा बसेंहडी थाना बाकल से उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया उकत बुजुर्ग महिला की जान पास मैन तथा पुलिस कर्मियों की सुझबुझ से बच गई पुलिस के द्रारा मानवीयता के कार्य कि सब तरफ प्रंशात हो रही है

Related posts

10 दिन पहले कांग्रेस नेता ने चेताया था पर नगर निगम नहीं चेती

News Team

➡️,कागजो मे चल रहा hiv व एड्स नियंत्रण का प्रोजेक्ट,

News Team

समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं को उत्साहित करते हुए उन्हें विभिन्न खंडपीठों में चल रहे न्यायालीन बारिकियों कार्यों से कराया अवगत

News Team