Monday, Sep 16, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

विधान सभा मुड़वारा में गांव-गांव चौपाल लगाकर किया जनसंवाद

➡️रंगमंच,प्रवेशद्वार, पेयजल टंकी , सी सी रोड सहित अन्य सौगातें मिलीं।
लोकेशन/कटनी
कटनी (10 फरवरी) -विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा के ग्रामों में चल रही विकास यात्राओं में विधायक संदीप जयसवाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 5 फरवरी से लगातार गांव – गांव विकास यात्राएं आयोजित की जा रहीं है।

इसी तारतम्य में आज छठवें दिवस भी विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत जुहला से किया गया। जहां विधायक श्री जायसवाल द्वारा उपस्थित जन समुदाय को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न जन – कल्याणकारी योजनाओं से ना सिर्फ परिचित कराया गया बल्कि ग्राम में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ विधायक संदीप जायसवाल द्वारा गांव में विकास यात्रा के दूसरे दिन भी शिविर लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

विकास यात्रा के दौरान ग्राम के छात्र आशीष यादव जो कि वेंकट वार्ड शाला में अध्यनरत है के द्वारा साइकिल नहीं प्रदान करने की बात विधायक से कहे जाने पर विधायक ने तत्काल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा करते हुए छात्र को साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम जिला के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला की बाउंड्री वाल लागत 2 लाख 46 हजार का भूमिपूजन किया गया।

जुहला के पश्चात विकास यात्रा ग्राम जुहली पहुंची जहां ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्वक ढोल एवं नगाड़ों के साथ विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चियों द्वारा राष्ट्रभक्ति के गानों पर रचनात्मक नृत्य करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत किया गया। माननीय विधायक की उपस्थिति में ग्राम की कन्या के कर कमलों द्वारा वार्ड नंबर 6 में निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया गया। ग्राम वासियों की मांग पर खेरमाई मोहल्ला में रंगमंच,तथा प्रवेशद्वार स्वीकृत किया गया वहीं पेयजल हेतु टंकी निर्माण, अमृत सरोवर वाली रोड, मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत तक का रोड, कृषकों हेतु ट्रांसफार्मर की मांग पर अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही निराकरण करने ग्राम वासियों को आश्वस्त किया गया।

इसके पश्चात विकास यात्रा ग्राम मड़ई से होकर ग्राम पंचायत देवरा खुर्द में समाप्त हुई जहां मड़ई में सी.सी. रोड एवं पेवर ब्लाक का लोकार्पण,पेयजल हेतु टैंकर की स्वीकृति शाला के बच्चों की बैठक व्यवस्था हेतु बेंचे, मड़ई के खेर माता मंदिर में रंगमंच का निर्माण इत्यादि की स्वीकृति ग्राम वासियों की मांग पर विधायक श्री जायसवाल द्वारा दी गई। उक्त सभी ग्रामों में भजन मंडलियों एवं क्रिकेट टीमों की मांगों पर वाद्य यंत्र तथा खेल सामग्री हेतु राशि स्वीकृत की गई। वहीं विभिन्न योजनाओं में पात्र स्वीकृत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र विधायक संदीप जायसवाल के द्वारा प्रदाय किए गए।

आयोजित विकास यात्रा में अश्वनी गौतम पूर्व उपाध्यक्ष, सुनील उपाध्याय पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व कार्यालय जिला मंत्री महेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष संदीप दुबे, जनपद पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष जगदीश उरमलिया, विधायक प्रतिनिधि जगदीश पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश पांडे, मनीष दुबे,राहुल मिश्रा, चंद्रेश मिश्रा,मनोज तिवारी, अभिषेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल, बसंत द्विवेदी, जनपद सदस्य, सरपंच एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, जनपद पंचायत के सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह, सहायक यंत्री एसके खर्द ,एपीओ वर्षा जैन, बीसी जन अभियान बालमुकुंद मिश्रा, बीसी एसबीएम जग्गी पटेल, पिचई से मधु भलावी, यात्रा प्रभारी उपयंत्री खिलेश सार्वे, पीसीओ जगदीश भदौरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे।
🖋️कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्टर

Related posts

नाली निर्माण कार्य चल रहा गुणवत्ताहीन ,इंजीनियर की मिली भगत से सरपंच लग रहे शासकीय राशि पर पलीता

News Team

पिछड़ा वर्ग संयुक्त समिति की बैठक का हुआ आयोजन

News Team

कलेक्टर ने किया कारण बताओं नोटिस जारी

News Team