Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
कटनी

पिछड़ा वर्ग संयुक्त समिति की बैठक का हुआ आयोजन

मध्यप्रदेश जिला कटनी की तहसील बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम मोहाई में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर जो असमंजस की स्थिति बनी हुई थी अब उसमें जो कि 14% का आरक्षण ओबीसी वर्ग के लिए निर्धारित किया जा चुका है इसलिए ओबीसी के जितने लोग हैं वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और इसी संदर्भ में आज मोहाई में स्थानीय पिछड़ा वर्ग संयुक्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पिछड़े वर्ग के साथ-साथ एससी एवं एसटी के प्रमुख लोग शामिल हुए और उसमें निर्णय लिया गया कि आने वाले किस तारीख को जो बंद का आह्वान है उसमें सभी लोग मिलजुल कर साथ देंगे और इस बंद को सफल बनाएंगे जिसमें प्रमुख रुप से कांग्रेश पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह स्थानीय किसान सभा से भाई ताम सिंह श्री राम साहब महतो राम किशोर पटेल जी बिहारी भाई चंद्रभान बौद्ध आर के यादव कल्लू दास बैरागी संतोष कुमार यादव राम सुदामा साहब मनोज रैदास और भी बड़ी मात्रा में लोग शामिल रहे कार्यक्रम का संयोजन किसान सभा के जिला संयोजक विजय पाटिल जी द्वारा किया गया
🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता

Related posts

नदीपार शराब दुकान के सामने चली चाकू,

News Team

कटनी – सही तरीके से नहीं हुआ सीसी रोड का निर्माण ग्रामीणों ने लगाया आरोप

News Team

कटनी➖ ए एल राय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचैया के लेखपाल तत्काल प्रभाव से निलंबित

News Team