Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

महिला थाना द्वारा पुलिस अपराध के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सायबर अपराध तथा नशा मुक्ति को लेकर किया जागरूक

दतिया। गुरुवार को महिला थाना दतिया द्वारा बमबम महादेव पार्क में पुलिस आधुनिकीकरण व अपराध नियंत्रण, मानव दुर्व्यापार के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सायबर अपराध तथा नशा मुक्ति को लेकर किया जागरूक,पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश पालन व पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिह मौर्य जी व एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में महिला थाना दतिया द्वारा बमबम महादेव पार्क दतिया मे पुलिस आधुनिकीकरण व अपराध नियंत्रण के अंतर्गत जागरूक्ता प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमे 100-150 महिला पुरूष व बच्चे उपस्थित हुए जहां पर मानव दुर्व्यापार, नशामुक्ति, महिला संबंधी जागरूक्तता तथा सायबर अपराधो के संबंध मे बारीकी से समझाया गया व उनके द्वारा पूछे गये सवालो के जबाव दिये गये। उपरोक्त आयोजन मे महिला थाना टीम- उनि.केहरि सिह परिहार. आर. अमरजीत परसैया, मआर. रोशनी घोटे, मआर. रूचि शर्मा, मआर.अंजली मुदगल, आर.चा. रामप्रसाद सोलंकी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

दातुन या मंजन करने से हो सकता है आपकी उदासी या डिप्रेशन का इलाज – डॉ हेमंत कुमार जैन

News Team

दतिया – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक हो जिसके लिए पुलिस अपराधियों पर कर रही है कार्यवाही एडिशनल एसपी दतिया कमल मौर्य

News Team

दतिया-अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्यवाही

News Team