Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

मेडिकल कॉलेज दतिया में आईएपी क्विज सम्पन्न

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के शिशु एवं बाल रोग विभाग, द्वारा आज , 35 वी भारतीय बाल अकादमी (इंडियन पेडियेट्रिक एसोसिएशन) द्वारा , एमबीबीएस छात्रों की क्विज का आयोजन किया गया । विभागाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि इस क्विज का आयोजन हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में कॉलेज राउंड हेतु वर्ष 2018 के स्नातक छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगियों में सुश्री कृतिका आर्य, मनाली देशपांडे , शिल्पी सिंह, अतुल चौरसिया, अमित बागरी , सौरभ राजपूत, प्रिय प्रकाश , ओम अग्निहोत्री सम्मिलित हुए । कुल 10 राउंड की इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोर-शोर से भाग लिया। कृतिका आर्य और अतुल चौरसिया विजयी टीम घोषित हुए, अगले चरण के लिए इस टीम को संभागीय स्तर के चरण हेतु ग्वालियर में अन्य कॉलेजों से आई हुई टीमों के साथ प्रतियोगिता करनी होगी । इस अवसर पर उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी क्विज राउंड हुए। फैकल्टी के रूप में प्रोफेसर डॉ प्रदीप शुक्ला ,डॉ मनीष अजमेरिया, डॉ पुनीत अग्रवाल, डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति एवं डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ अपूर्व त्रिपाठी उपस्थित रहे । मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर दिनेश उदैनिया ने विजयी छात्रों को बधाई दी है। उपरोक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार जैन द्वारा दी गयी।

Related posts

माँ पीताम्बरा जयंती दतिया गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दतिया को जाने क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

News Team

म.प्र. लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज 21 मई को 8 केन्द्रों पर ,सेवा निवृत्त आईएएस

News Team

दतिया। ब्रेकिंग,,,

News Team