Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

माँ पीताम्बरा जयंती दतिया गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दतिया को जाने क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

दतिया। माँ पीताम्बरा माँई का प्राकट्य उत्सव इस वर्ष दतिया गौरव दिवस के रूप में 4 मई को मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में निरंतर प्रतिदिन कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को कलेक्ट संजय कुमार की उपस्थिति में किला चौक बग्गीखाना दतिया में ”दतिया को जानो” क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर जिले एवं जिले के बाहर से संबंधित प्रश्नों के वखूबी जबाव दिए। कार्यक्रम के दौरान दो टीमों के 10 प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्रश्नों के जबाव दिए। भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का पुष्पहार से सम्मान भी किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियांे को 4 मई को दतिया गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं माँ पीताम्बरा के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया गया।कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि आयोजन के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा सामने आयेगी जिससे बच्चे इस प्रकार के मंचों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दतिया का गौरवशाली इतिहास रहा है। दतिया एक धार्मिक एवं पर्यटन नगरी होने के कारण इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होना चाहिए। जिससे लोगों को जिले में स्थित धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की भी जानकारी मिल सकेगी।इस दौरान अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपशिखा भगत, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती सफलता दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

समाज का अंग है फोटोग्राफर के पास एक बहुत अच्छी कला आर्ट है- कमल मौर्य

News Team

डांस प्रतियोगिता का आयोजन,छात्र- छात्राओं ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां, हंस वाहिनी विद्या निकेतन ने जीता प्रथम स्थान

News Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान का कल दतिया आयेंगे

News Team