Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Uncategorized

नशा मुक्त अभियान का अग्रणी महाविद्यालय में भी हुआ शंखनाद – डॉ. डी.आर. राहुल

दतिया जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय पी.जी. कॉलेज दतिया में 1से 9 जुलाई 2022 तक इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया! जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और पाठ्यक्रम परिचित कराया गया! इसके साथ-साथ भारत सरकार एवं जिला प्रशासन दतिया के निर्देशानुसार “नशा मुक्त भारत अभियान” को प्रभावी बनाने के उद्देश्य इंडक्शन प्रोग्राम की प्रत्येक कक्षा के अंत में विद्यार्थियों को नशा और नशीले पदार्थों के हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया गया और उन्हें नशा की रोकथाम के लिए शपथ भी दिलाई गईl इसके अलावा 6 जुलाई 2022 को गूगल मीट के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक वेबिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें अग्रणी महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा सेवड़ा, इंदरगढ़ और भांडेर के शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कीl इस अवसर पर डॉ.वासुदेव सिंह जादौन, डॉ.सिवारमन पांडे एवं प्रो. सीमा मारगरेट सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और उन्हें नशा मुक्त की शपथ भी दिलाई! महाविद्यालय में अभी बी.ए. प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है इसमें परीक्षा के अंत में विद्यार्थियों को नशा मुक्त की शपथ भी दिलाई जा रही है! इन समस्त कार्यक्रमों में संस्था के प्राचार्य डॉ. डी.आर. राहुल की सक्रिय सहभागिता देखने को मिल रही है! साथ ही नशा मुक्त अभियान महाविद्यालयीन समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे नशा मुक्त अभियान से संबंधित फोटोग्राफ नशा मुक्त भारत अभियान एप पर लोड करने का कार्य करें!

प्राचार्य : शासकीय पी.जी. कॉलेज, दतिया (म.प्र.)

Related posts

# के आविष्कारक ने कहा-यह इतना पॉपुलर हो जाएगा इसकी कभी कल्पना नहीं की

Nishant

इंदौर

News Team

जब एक दिग्गज ने छुए दूसरे दिग्गज के पैर तो दुनिया कह उठी वाह

Nishant