Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हवाई पट्टी पर होने वाले नवीन कार्यो का किया भूमिपूजन

दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को रात्रि में दतिया स्थित हवाई पट्टी पर 2 करोड़ 42 लाख की लागत के नवीन विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दतिया निवासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दतिया में हवाई पट्टी होने के कारण दतिया के लोगों को नये रोजगार के अवसर बढ़ेगे। जिससे लोग स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकेंगे।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दतिया शहर में यह बड़ा काम हो जाने से अनेक लोग इस हवाई पट्टी का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि दतिया की पहचान प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है। दतिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है। दतिया की हवाई पट्टी पर देश-विदेश के लोग भी आये है क्योंकि माँ पीताम्बरा माँई एक अद्भुद शक्ति पीठ है। यह शहर पर्यटन के क्षेत्र में भी बहुत आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दतिया विकास के मामले में अग्रणी शहर के रूप में गिना जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सोच बदलाना होगी। जिससे दतिया में बेहतर तरीके से विकास हो सके। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता के समय सीमा में हो।कार्यक्रम में विपिन गोस्वामी, गिन्नी राजा परमार एवं श्रीमती मीनाक्षी कटारे ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर जीतू कमरिया, योगेश सक्सैना, सतीश यादव, पुष्पेन्द्र यादव, बलदेव राज बल्लू, श्रीमती कुमकुम रावत, नेहा रजक आदि जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

दतिया में ठंड का कहर, बुधवार को भी ठंड का सितम जारी,हाईवे पर कोहरे के कारण वहान रेंगते हुए नजर आए।

News Team

बुंदेलखंड क्षेत्र में होगा बैंकिंग सेवाओं का विस्तार…

News Team

दतिया। ब्रेकिंग।

News Team