Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

डॉ. अम्बेड़कर ने सभी के लिए देश के संविधान का निर्माण किया – डॉ. मिश्रा

दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर बाबा साहब ने सभी के लिए भारत के संविधान का निर्माण किया था। जिसकी देश में सभी के द्वारा पूजा की जाती है। हम बाबा साहब के बताये गए सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें। कार्यक्रम के प्रांरभ में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया जिले के ग्राम बड़ौनकलां में डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की जयंती समारोह के तहत् आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने इस मौके पर 1 करोड़ 15 लाख के 10 कार्यो की घोषणा कर ग्रामीणों को सौगात भी दी।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर ने देश के प्रत्येक नागरिक के लिए संविधान का निर्माण किया। जिसकी सभी लोगों द्वारा पूजा की जाती है।
उन्होंने कहा कि हमारे दल की केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना काल में गरीबों को 5 माह का निःशुल्क खाद्यान प्रदाय किया। कोरोना काल में जिले में किसी भी मरीज के उपचार में कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबांे को केन्द्र मे ंरखकर हमारी सरकार ने योजनाएं बनाई है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 3 वर्ष के अंदर सभी गरीब आवासहीन को पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। हमारी सरकार ने गरीबों को एक रूपये प्रति किलो कि मान से खाद्यान भी उपलब्ध करया जा रह है। उज्जवला योजना के तहत् गरीब परिवार को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराकर महिलाओं को खाना बनाते वक्त धुएं से निजात दिलाई है। उन्होंने कहा कि अन्य दल समाज को तोड़ने की बात करते है जबकि हमारी पार्टी सब का साथ सबके विकास के सिद्धात को लेकर कार्य कर रही है।ग्रामीणों को मिली यह सौगाते
गृह मंत्री ने बड़ौनकलां में कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को 1 करोड़ 15 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगातें देते घोषणा की जिसमें 4 लाख 50 हजार की लागत से आयुर्वेदिक औषधालय, 2 लाख की लागत से सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण आनंद वोहरे के मकान से हरीबाबा के मकान तक, 5 लाख की लागत से सीसी रोड़ रघुवीर रावत के डेरा से कल्लू जाटव के मकान की ओर (दफाई), 5 लाख की लागत से सीसी रोड़ रामसहाय के माकन से राधे जाटव के मकान की ओर, 10 लाख की लागत से स्वीमिंग पूल निर्माण, 1 लाख की लागत से बड़ौनकलां तिराहा पर वेलकम गेट का निर्माण, 5 लाख की लागत से रिटेनिंग वॉल का निर्माण धौर्रा में, 5 लाख की लागत से सीसी रोड़ राधे जाटव के मकान से रामहेत जाटव के मकान की ओर, 55 लाख 35 हजार रूपये से 18 एससी परिवार के 23 अन्य परिवारों के ककुल 41 नवीन आवास स्वीकृत, 22.61 लाख से नंदन फलोद्यान हेतु प्रति हितग्राही 1.33 लाख कुल 17 हितग्रहियों को स्वीकृत।इस दौरान जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

News Team

ट्रैफिक प्रभारी होतम सिंह बघेल का एक और कारनामा आया सामने गरीब हरिजन व्यक्ति को डरा धमका के मांगे ₹20 000 बिना चालान काटे सरकारी आवास परिसर में गाड़ी को रात भर रखे रहे

News Team

आयुष्मान कार्ड में हो रही धांधली को लेकर सौंपा ज्ञापन

News Team