Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

सरसई पुलिस ने दुष्कर्म, पास्को एक्ट एवं चोरी के मामले में फ़रार व 10 हजार का इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, सरसई पुलिस की कार्यवाही

दतिया।सरसई थाना पुलिस ने दुष्कर्म, पास्को एक्ट एवं चोरी के मामले में फ़रार व 10 हजार का इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के मागदर्शन में सरसई थाना प्रभारी अजय अम्बे ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी बल्लू और बलराम धीमर पुत्र किशनलाल उर्फ रतिराम धीमर उम्र 28 साल निवासी बम्होरी थाना करेरा जिला शिवपुरी हाल जोधपुर बासनी कॉलोनी वासनी कॉलोनी थाना बासनी जिला जोधपुर को थाना अतरेटा के प्रकरण क्रमांक एसटी क्रमांक 11 /15 हितेन द्विवेदी पोस्ट को न्यायालय दतिया अप क्रमांक 04/15 धारा 363, 366, 376, आईपीसी ,3/ 7 पोस्को एक्ट एवं थाना इंदरगढ़ के प्रकरण क्रमांक 1185/13, राजेश जैन जेएमएफसी न्यायालय शाला अप क्रमांक 243/13 धारा 379 आईपीएस के स्थाई वारंट होने होने से स्थाई वारंट होने से ग्राम बम्होरी थाना करेरा जिला शिवपुरी से गिरफ्तार किया।फरार स्थाई वारंटी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का नाम घोषित किया है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी सरसई थाना प्रभारी अजय अम्बे,प्र आर राहुल सिकरवार, आर अनिल तोमर थाना सरसई, आर सतेन्द्र सिकरवार की अहम भूमिका रही।

Related posts

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

News Team

चिरूला थाना प्रभारी अजय अम्बे जुआरियों पर कसा शिकंजा, मचा हड़कंप

News Team

केंद्रीय गृहमंत्री ने दतिया के नवीन थाना भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया

News Team