Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

केंद्रीय गृहमंत्री ने दतिया के नवीन थाना भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया

दतिया।सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवीन थाना भवन दतिया का वर्चुअल शुभारंभ लोकार्पण भोपाल से किया। इसका यहां सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।वहीं केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा थाना यातायात,भांडेर,सरसई का वर्चुअल-लोकार्पण किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को भोपाल प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री के मुख्य अतिथि अमित शाह , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में, डॉ. नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री मध्यप्रदेश शासन के विशिष्ट अतिथि में रविन्द्र भवन सभागार में आयोजित किये गया।कार्यक्रमों में प्रदेश के 68 स्थानों पर मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित किये गए पुलिस कर्मचारियों के लिए प्रशासनिक भवनों/शासकीय आवासो एवं पुलिस थाना भवनों का ई लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल के माध्यम से प्रसारित कर आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला दतिया से 3 करोड़ 04 लाख रुपये की लागत से निर्मित थाना यातायात/भांडेर/सरसई का ई-लोकार्पण किया गया। साथ ही पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों के पुत्र /पुत्रियों के शादी समारोह के लिए 2 करोड की लागत से पुलिस लाइन दतिया में निर्मित होने वाली महत्वपूर्ण कल्याणकारी गतिविधि सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया।जिला मुख्यालय दतिया पर निर्मित यातायात थाने के लोकार्पण एवं सामुदायिक भवन के शिलान्यास में दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ , थाना सरसई के लोकार्पण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एवं थाना भांडेर के लोकार्पण में एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

कलेक्टर ने दिलाई शासकीय सेवकों को नशा न करने की शपथ

News Team

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

News Team

दिनारा रोड़ पर कपाली आश्रम के पीछे जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग, सूचना मिलते ही मौके वन विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे

News Team