कलेक्टर श्री यादव मंगलवार को बहोरीबंद एसडीएम कार्यालय में करेंगे जनसुनवाई*
*कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में अपर कलेक्टर और अन्य अधिकारी रहेंगे मौजूद*
*कटनी। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव मंगलवार को आयोजित होने वाली नियमित जनसुनवाई के दौरान एसडीएम कार्यालय बहोरीबंद में स्वयं उपस्थित रहकर जनसुनवाई करेंगे।* लोगों की समस्याओं और शिकायतों का आवेदन प्राप्त करेंगे और अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित करेंगे।
जब से जनसुनवाई का कार्यक्रम शुरू हुआ है तब से जिले के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि कोई कलेक्टर स्वयं अनुविभाग स्तर के स्थल में पहुंच कर जनता की समस्याओं को जानने और सुनने की पहल कर रहे हैं।
*कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहकर जनसुनवाई करेंगे और लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।*