Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

अवैध रूप से रेत और गिट्टी का व्यापार करने वालों पर कलेक्टर महोदय ने कसा शिकंजा की कार्यवाही

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने की जांच*

कटनी। सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री डंप कर मनमाने तरीके से कारोबार संचालित करने संबंधी समाचार को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश जिला खनिज अधिकारी को दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में खनिज विभाग द्वारा जांच कर आरोपितों के विरुद्ध अर्थदंड की कार्यवाही की गई है।
इन पर हुई कार्यवाही
समाचार में प्रकाशित खबर पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संज्ञान लेते लेते हुए खनिज विभाग को जांच के निर्देश दिए गए थे। जिस पर पन्ना मोड़ कुठला क्षेत्र में सड़क पर निर्माण सामग्री डंप कर कारोबार संचालित करने वाले मेसर्स गुप्ता ट्रेडर्स, मेसर्स मार्बल डिपो और मेसर्स रवि नायक ट्रेडर्स की खनिज विभाग द्वारा जांच की गई। जांच में तीनों ट्रेडर्स द्वारा सीमेंट, लोहा, सरिया के अलावा बिना खनिज अनुज्ञप्ति के रेत और गिट्टी का कारोबार संचालित किया जाना पाया गया। मौके पर मिले खनिज स्टॉक की मात्रा के आधार पर तीनों ट्रेडर्स के विरुद्ध मध्य प्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन एवम् भंडारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज कर मे. गुप्ता ट्रेडर्स पर 75000, मे.रवि नायक ट्रेडर्स पर 191700 और मे. मार्बल डिपो पर 96600 रुपए अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है।
🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

फाइलेरिया के विरुद्ध अभियान में सब निभाए सहभागिता – प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा

News Team

जिले में दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र महापर्व मैं किया जा रहा बढ़ -चढ़कर मतदान

News Team

जिले में बंद पड़े आधार सेंटरों को पुनः किया गया चालू

News Team