Sunday, Sep 8, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर गौण खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों पर की गई बड़ी कार्यवाही

9 वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में कराया गया खड़ा

वाहन मालिक, चालकों पर होगी मध्यप्रदेश खनिज नियम के तहत कार्यवाही

कटनी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार कटनी जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध खनिज विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही का सिलसिला जारी है।

जिले में खनिजो के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर शुक्रवार 31 मई एवं शनिवार 1 जून को खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दो टीम गठित कर जांच के दौरान ईटीपी मे अंकित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करते पाए जाने पर 09 वाहनों को पुलिस थाना में खड़ा कराने की कार्यवाही की गई ।

6 वाहनों को कुठला थाना में कराया खड़ा

खनिज अधिकारी ने बताया की गठित टीम द्वारा संयुक्त रूप से कटनी , विजयराघवगढ़ एवं बरही क्षेत्र मे खनिज से भरे वाहनों की जांच की गई । जांच के दौरान ईटीपी मे अंकित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करने पर गिट्टी खनिज से लोड वाहन क्रमांक जेएच 02 एएक्स 4272, रेत खनिज से लोड हाइवा वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 2833 , एमपी 19 एचए 5025 को पुलिस थाना बरही मे खडा कराया गया। जांच के दौरान खनिज रेत से लोड वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 6357 तथा सीजी 12 एयू 1725 को थाना विजयराघवगढ़ में एवं खनिज मुरूम से लोड वाहन क्रमांक एमपी 21 एच 1604 को जब्त कर थाना कुठला में खड़ा कराने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान
सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा , खनिज निरीक्षक कमल कांत परस्ते , उप निरीक्षक नवीन नामदेव सहित अन्य पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही।

2 वाहनों को कुठला एवं 1 वाहन बड़वारा थाना में कराया खड़ा

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर खनिज एवं पुलिस विभाग की दूसरी टीम द्वारा कटनी से बड़वारा मार्ग मे खनिज से भरे वाहनों की जांच की करवाही की गई । जांच कार्यवाही के दौरान दौरान खनिज रेत से भरे 02 वाहन सीजी 12 एयू 1728 एवं , एमपी 34 एच 3731 में ईटीपी मे अंकित मात्रा से अधिक खनिज रेत का परिवहन करने पर दोनो वाहनों को जब्त कर थाना कुठला मे सुरक्षार्थ खडा कराया गया। तथा अंकित मात्रा से अधिक रेत खनिज से भरे वाहन क्रमांक एमपी 15 जेडएफ 9244 को थाना बड़वारा में खड़ा करवाने की कार्यवाही की गई। उक्त जांच कार्यवाही के दौरान खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा, उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी एवं अन्य पुलिस स्टाफ की मौजूदगी रही।

वाहन मालिक,चालकों पर कार्यवाही हेतु प्रकरण होगा तैयार

वाहन जांच के दौरान जब्त किए गए सभी 9 वाहनों के वाहन मालिक, चालक के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन,परिवहन तथा भण्डारण का निवारण ) नियम 2022 के नियम अनुसार प्रकरण तैयार कर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।

Related posts

बिना अनुमति बोर करनें पर दो व्यक्तियों के विरूद्ध ढीमरखेड़ा पुलिस थाना मे दर्ज हुई एफ.आई.आर

News Team

*बिग ब्रेकिंग*

News Team

बड़वारा-मानदेय न मिलने से बिफरी आशा उषा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

News Team