Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

किसान भाईयों को मिली बड़ी सौगात

नहर लघु सिंचाई परियोजना से पांच ग्रामों को होगा फायदा – डॉ. मिश्र

👉दतिया // मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज मुख्य अतिथि के रूप में दतिया विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम रिछरा में पहुंचकर 14 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाली रिछरा सिरौल नहर लघु सिंचाई परियोजना हौज पाईप पद्धति द्वारा बनने वाली नहर का भूमिपूजन विधि विधान से किया।इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि रिछरा सिरौल नहर लघु सिंचाई परियोजना हौज पाईप पद्धति द्वारा बनने वाली नहर वन जाने पर करीब आस-पास के पांच ग्रामों को सिंचाई करने की सुविधा हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से प्रत्येक किसान एक वर्ष में तीन फसलें लेकर अपना जीवन स्तर सुधार सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हमेशा गरीबों एवं किसानों की चिन्ता करती रहती है। इसी कारण से यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जो कि किसान भाईयों के लिए एक बड़ी सौगत के रूप में उभरकर सामने आयेगी।कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों द्वारा अपनी समस्याओं के आवेदन पत्र गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को दिये गए जिस पर उन्होंने गंभीरता से लेकर सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को देकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सभी ग्रामवासियों के समक्ष इस योजना के कार्य करने वाले ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि यह कार्य अतिशीघ्र गुणवत्ता पूर्ण करें। उन्होंने ग्रामवासियों से भी कहा कि इस कार्य में आप लोगों को आगे आकर देखभाल करना होगी कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो रहा है और समयावधि में हो रहा है कि नहीं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लाहरवाही वर्दाशत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस नहर के बाने जाने पर ग्रामों की तस्वीर एवं किसानों की तकदीर बदल जायेगी।कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का बड़ी माला एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कालीचरण कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष संतोष लशकरी , नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव, सर्वश्री अतुल भूरे चौधरी, जीतू कमरिया, अजय दुबे, मुकेश यादव, विनय यादव, हरिओम यादव, विनोद यादव, अजय द्धिवेदी, साहब सिंह, दादू यादव, पंजाब सिंह, रिक्कू यादव, पप्पू पचौरी, बृजेश दांगी, वीर सिंह यादव, शिव कुमार, नारायण सिंह, लक्ष्मण पटेल, दिनेश यादव, सीताराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनधि व बड़ी संख्या में ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

समाज को नई दिशा देता है, कवि-पं.राजनारायण बोहरे
आचार्य ‘दुर्गेश’ स्मृति सम्मान समारोह

News Team

सिंध नदी में श्रद्धालुओं से भरी दो नाव पलटी, सभी सुरक्षित

News Team

बहोरीबंद के जनपद अध्यक्ष द्वारा किया गया जनपद पंचायत क्षेत्र के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायकों का सम्मान

News Team