Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

सी एम राइज स्कूल भांडेर में आयुष मेला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

सी एम राइज स्कूल भांडेर में आयुष मेला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भांडेर विधायक प्रतिनिधि डॉ संतराम सिरोनिया रहे। एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद से आये योग एवं ध्यान प्रशिक्षक जुगल कौल रहे। शिविर की जानकारी देते हुये शिविर के नॉडल ऑफिसर डॉ कपिल कांत गुप्ता द्वारा बताया गया कि शिविर में 658 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुक्ल जांच की गई। एवं शिविर में आयुर्वेद मिलेट आहार तथा योग प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई। साथ ही आयुष विभाग की योजना आयुष क्योर एप के बारे में जानकारी दी गई। तथा देवारण्य योजना के अंतर्गत 50 औषधीय पौधो का वितरण किया गया। एवं 70 आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया।Iकार्यक्रम का संचालन शिविर के सहायक नोडल अधिकारी डॉ पंकज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री त्रिलोक धाकड़, वरिष्ठ भाजपा नेता भोलाराम गोलानी , एवं सी एम राइज स्कूल के प्रिंसिपल टी एन जाटव उपस्थित रहे। एवं आयुष विभाग दतिया के चिकित्सक डॉ भारती बाथम, डॉ हिंतेंद्र पुरोहित , डॉ विद्या भूषण तिवारी, डॉ भावना वर्मा, डॉ दिलीप मांझी, डॉ उमा गुप्ता, डॉ सपना प्रजापति, डॉ अंकोलिका सोलंकी , भुवनेश उनिया, विजय गुप्ता, सोहेल खान ,रानी सविता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

रोजगार दिवस पर 19 करोड़ 45 लाख से अधिक के ऋण स्वीकृति एवं वितरण पत्र प्रदाय

News Team

इंदरगढ़ ब्रेकिंग : आसमानी आफत से 1 महिला की मौत, 2 घायल

News Team

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री परिवार सहित सिद्ध पीठ मां पीतांबरा मंदिर पर पूजा अर्चना अर्चना

News Team