Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

जिला अस्पताल संबद्ध मेडिकल कॉलेज के मरीजों को आज से सरकारी रेट पर ही मिलेगी एमआरआई की सुविधा

जिला अस्पताल संबद्ध मेडिकल कॉलेज के मरीजों को आज से सरकारी रेट पर ही मिलेगी एमआरआई की सुविधा

👉बुन्देलखण्ड एमआरआई के शुभारंभ कार्यक्रम में गृह मंत्री ने एमआरआई की रेट सस्ती रखने का दिया था सुझाव

👉ग्वालियर,भोपाल व इंदौर के सरकारी अस्पताल की रेट पर ही जिला अस्पताल संबद्ध मेडिकल कालेज के मरीजों की एमआरआई होगी: राजकुमार सिकरवार

👉सरकारी अस्पताल के पर्चे पर आज से 5800 की जगह देने पड़ेंगे मात्र 3500 रुपए

👉दतिया//बुंदेलखंड एमआरआई सेंटर, जिला अस्पताल संबद्ध मेडिकल कालेज दतिया के मरीजों को सरकारी रेट पर ही एमआरआई जैसी महत्वपूर्ण जॉच उपलब्ध कराएगा! ज्ञात हो कि बुन्देलखण्ड एमआरआई के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने एमआरआई की रेट सस्ती रखने का सुझाव दिया था! जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए संचालक बुन्देलखण्ड एमआरआई सेंटर दतिया राजकुमार सिकरवार ने बताया कि सरकारी अस्पताल के मरीजों के लिए हमनें रेट रिवाइज किया है, ग्वालियर,भोपाल व इंदौर के सरकारी अस्पताल की रेट पर ही जिला अस्पताल संबद्ध मेडिकल कालेज दतिया के मरीजों की एमआरआई की जाएगी! जिसके अंतर्गत सरकारी अस्पताल के पर्चे पर आज से 5800 की जगह मात्र 3500 रुपए देने पड़ेंगे! यह सुविधा केबल जिला अस्पताल संबद्ध मेडिकल कॉलेज दतिया के मरीजों के लिए ही है बाकी अन्य प्राईवेट चिकिसकों के पर्चे पर एमआरआई पूर्व की भांति 5800 की ही होगी!क्या है प्रक्रिया? सरकारी अस्पताल (मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल) के पर्चे पर, सरकारी डॉक्टर के द्धारा जॉच लिखी होनी चहिए, जिस पर डॉक्टर का नाम, हस्ताक्षर एवं सील लगी होनी चहिए!एमआरआई की जॉच शरीर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, एमआरआई से शरीर के अंदर छिपी बीमारियों का पता लगाया जाता है, ऐसी बीमारियां जो अन्य जांचों में पकड़ में नहीं आती, उन्हें एमआरआई से परखा जा सकता है, मांस (सॉफ्ट टिश्यू) से सम्बन्धित सभी बीमारियां एमआरआई से पकड़ में आ जाती है!डा. भूपेश कुमार
रेडियोलॉजिस्ट, दतियाहड्डी, जॉइंट, नसों, टेंडन व लिगामेंट के ईलाज में एमआरआई जॉच काफी महत्वपूर्ण है, दतिया में सरकारी रेट पर ये जॉच उपलब्ध हो जाने से मरीजों को फायदा होगा एवम् उन्हें जॉच के लिए ग्वालियर, झांसी नहीं जाना पड़ेगा!

Related posts

नगर पालिका चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस की आमसभा क़िला चोक पर संपन्न

News Team

कोरोंनाकाल के समस्त उपभोक्ताओ के बिजली बिल माफ किये जायें-अशोक दांगी बगदा

News Team

कोतवाली थाना पुलिस ने जिला दोसा राजस्थान से 10 हजार का ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

News Team