Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नेत्र शिविर में 70 वाहन चालकों आंखों की जांच

दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के निर्देशन में ट्रेफिक थाना प्रभारी सूबेदार दीपक साहू के मागदर्शन में तीसरे दिन सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सडक दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने एवं आमजन को सडक सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए ट्रेफिक पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों एवं सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें बस, टेक्सी, वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सूबेदार नईम खान एवं उनकी टीम द्वारा 24 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक दतिया बसस्टैंड परिसर में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला चिकित्सालय डॉ.एच.एस. शिखवार के नेत्र चिकित्सका विशेषज्ञों की टीम द्वारा सभी प्रकार के वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर में वाहन चालकों द्वारा आगे आकर हिस्सा लिया और वाहन चालकों ने नेत्रों का परीक्षण कराया। नेत्र विशेषज्ञों द्वारा अपने परीक्षण में 70 वाहन चालकों को चिन्हित कर उन्हें जरूरी दवाओं के साथ आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर में सूबेदार नईम खान, ट्रेफिक बल सहित वाहन चालक मौजूद रहे।

Related posts

Datiya-पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में अभियोजन विभाग की ओर से अभियोजन दक्षता समवर्धन

News Team

सी एम राइज स्कूल भांडेर में आयुष मेला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

News Team

मेडिकल कॉलेज में पहली बार हर्निया का ई टेप द्वारा सफल ऑपरेशन

News Team