Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा के तहत् दतिया एवं सेवढ़ा में आायोजित हुए कार्यक्रम

प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन का हुआ सीधा प्रसारण

दतिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् 25 जुलाई से 30 जुलाई तक देश के प्रत्येक जिले में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा / 247 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज सीधा प्रसारण हुआ। जिसें देश एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ दतिया जिले में भी वृन्दावन गार्डन में लोगों ने प्रसारण का लाभ उठाया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से ऊर्जा संरक्षण के संबंध में चर्चा कर सुझाव लिए।जिला मुख्यालय दतिया में शनिवार समाजसेवी डॉ. सुकर्ण मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को डॉ. सुकर्ण मिश्रा ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को महत्वकांक्षी कार्यक्रम बताते हुए ऊर्जा संरक्षण के संबंध में उपस्थित जनों को जानकारी देते हुए कहा कि बिजली का उपयोग न करने के दौरान स्विच बंद करके रखें। विद्युत का दुरूपयोग भी न करें। इस दौरान बताया गया कि आरडीएसएस योजना में जिले को प्रस्तावित किया गया है।
कार्यक्रम के तहत् शुक्रवार को सेवढ़ा के क्षेत्र विधायक घनश्याम सिंह के मुख्य अतिथि में कृषि उपज मंडी सेवढ़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एलईडी पर चलचित्र का प्रदर्शन कर योजनाओं का विस्तार से प्रस्तुतिकरण किया गया। इस दौरान दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, आईपीडीएस योजना योजना में जिले मे किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिले में हितग्राहियों को माफ किए बिलों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान महाप्रबंधक विनोद भदौरिया, भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय के नोडल अधिकारी एवं एनटीपीसीके उपमहाप्रबंधक तेजस्वी बागमरे, सेवढ़ा के उपमहाप्रबंधक श्री एमपी सिंह सहित विधुत वितरण कंपनी के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ऊर्जा विभाग द्वारा 25 से 30 जुलाई तक ऊर्जा संरक्षण एवं सदुउपयोग सप्ताह का आयोजन किया गया था।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान का कल दतिया आयेंगे

News Team

दतिया धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

News Team

समाज को नई दिशा देता है, कवि-पं.राजनारायण बोहरे
आचार्य ‘दुर्गेश’ स्मृति सम्मान समारोह

News Team