Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

कलेक्टर के नेतृत्व में नशीले पदार्थो की निकली शवयात्रा, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लिया भाग

दतिया। जन सामान्य को नशीले पदार्थो का सेवन करने के दुष्परिणामों की जानकारी देने हेतु नशीले पदार्थो की शवयात्रा आज निकाली गई। जिसमें कलेक्टर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित समाज के अन्य वर्गो के लोग शामिल हुए। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत् कलेक्टर संजय कुमार की अगुवाई में बुधवार को टाऊनहॉल से किला चौक तक जन सामान्य को नशीले पदार्थो के सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराने हेतु जनजागरूकता रैली के माध्यम से नशीले पदार्थो की शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा के आगे विधिवत रूप से बैण्ड़ बाजों द्वारा मानव शरीर पर नशीले पदार्थो के सेवन के दुष्परिणामों को धुनें बजाई जा रही थी। वहीं नशीले पदार्थो की शवयात्रा में अधिकारी एवं कर्मचारी भी नशा मुक्त दतिया बनाने की तख्तियां हाथ में लेकर चल रहे थे तथा नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
”नशा नाश की जड़ है” नशा करने वाले व्यक्ति का शरीर एवं स्वास्थ्य खराब होता है वही परिवार भी बरबाद होने के नारे लगा रहे थे। नशीले पदार्थो की शवयात्रा किला चौक पर पहुंचने पर कलेक्टर की उपस्थिति में पतुले का अंतिम संस्कार किया गया है। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव,अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व समाज के विभिन्न वर्गो के लोग शामिल थे।

Related posts

दतिया मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुई कूल्हे की टोटल जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी

News Team

पण्डोखर धाम में गुरुपूर्णिमा महामहोत्सव

News Team

दतिया ब्रेकिंग

News Team