Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

माँ पीताम्बरा जयंती पर कि जाने वाली व्यवस्थाओं की कलेक्टर ने समीक्षा की

दतिया।दतिया माँ पीताम्बरा माँई का प्राकट्य उत्सव इस वर्ष जिले में दतिया गौरव दिवस के रूप में 4 मई को मनाया जायेगा।इस संबंध में अभी तक विभागवार की गई तैयारियों की कलेक्टर संजय कुमार ने समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों के आयोजन के पूर्व सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। न्यू कलेक्ट्रेट दतिया में गुरूवार को आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।कलेक्टर श्री कुमार ने विभागवार सौंपी गई जबावदारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अभी तक किए गए कार्यो की अद्यतन जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जो जबावदारियां अधिकारियों को सौंपी गई है वह समय-सीमा में आयोजन के पूर्व हर हाल में पूर्ण कर लें। कलेकटर ने 4 मई को पीताम्बरा जयंती एवं दतिया गौरव दिवस के आयोजन पर निकलने वाले माँ पीतामबरा रथ यात्रा के मार्ग पर की जाने तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने 4 मई को स्थानीय स्टेड़ियम में भजन संध्या के कार्यक्रम में भजन गायक लखवीर सिंह लख्खा द्वारा माँ के भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। इस संबंध में स्टेड़ियम में भी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि दतिया जिले के निवासी जो विभिन्न क्षेत्रों में जिले के बाहर सेवायें दे रहे है तथा जिले में पूर्व में पदस्थ रहे प्रशासनिक एवं अन्य क्षेत्रों के अधिकारियों को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा। इन अतिथियों के ठहरने, माँ के दर्शन आदि की समूचित व्यवस्था रखी जाए जिससे जिले के अधिकारी, कर्मचारियों एवं लोगों के बारे में एक अच्छा संदेश लेकर जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं सजगता के साथ निर्वहन करें तथा आपसी समन्वय भी बनाये रखें। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल निराकरण किया जा सके। बैठक के दौरान 4 मई को निकलने वाले पीताम्बरा रथ मार्ग पर एवं शाम को 7 बजे से स्टेड़ियम में आयोजिते होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा कर मंच व्यवस्था, सेक्टरों का गठन, बैरीकेटिग, वाहन पार्किग व्यवस्था आदि की समीक्षा की।

Related posts

जिगना थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जिगना थाना पुलिस ने 8 मोटर साइकिल सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार,

News Team

पंडोखर थाना पुलिस को मिली सफलता,6 दिन पूर्व लापता हुई दो बच्चों की मां को 24 घंटे के अंदर दस्तयाब कर बच्चों से मिलवाया

News Team

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम डबराबाग में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की सुनीं समस्यायें,तिरंगा बाईक यात्रा में भाग लिया

News Team