Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ माँ पीताम्बरा जयंती की तैयारियों एवं व्यवस्थाओ के संबंध में किया शहर का भ्रमण

दतिया। माँ पीताम्बरा जयंती 4 मई को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाई जायेगी। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आज शाम को विभागीय अधिकारियों के साथ 4 मई को निकलने वाले पीताम्बरा रथ माग र्का, वाहनों की पार्किग, स्टेड़ियम में आयोजित होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम आदि के संबंध में भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी ऋषि कुमार सिंघई, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दीपक नायक, एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा सहित लोक निर्माण, नगर निकाय, विद्युत वितरण कंपनी आदि विभागों के अधिकारीगण साथ थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने झांसी रोड़, शुभम पैलैस गार्डन, पुलिस लाईन के पास वाहन पार्किग हेतु स्थल निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने माँ पीताम्बरा के रथ को रवाना करने की व्यवस्था का और पीताम्बरा मुख्य द्वार के समीप स्टेज बनाये जाने के संबंध में भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्टेड़ियम में 4 मई को लख्खा की भजन संध्या कार्यक्रम हेतु स्टेज व्यवस्था, दर्शकों एवं अतिथियों के लिए पृथक-पृथक बनाये जाने वाले सेक्टरों आदि के संबंध में संबंधितों को निर्देश दिए।

Related posts

दतिया मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध अस्पताल ,अब देगा आईटीबीपी के जवानों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवा-डीन डॉ दिनेश उदेनिया

News Team

गृह मंत्री ने माँ पीताम्बरा जयंती पर निकाले जाने वाले रथ एवं शोभा यात्रा मार्ग का पैदल चलकर लिया तैयारियों का लिया जायजा

News Team

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

News Team