Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
इंदौर

Happy Holi 2021 Wishes: अपनों को कुछ इस अंदाज में विश करें हैप्पी होली, देखिए स्पेशल इमेजेस, कोट्स

रंगों का त्योहार होली गुरुवार को मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण भले ही इस बार रंग कुछ फीका होगा, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर मस्ती जरा भी कम नहीं होने वाली है। लोगों ने होलिका दहन से पहले ही बधाइयां देना शुरू कर दिया है। फोटो, वीडियो, ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपनों को हैप्पी होली कहने का सिलसिला चल पड़ा है जो रंग उतरने तक जारी रहेगा।

सभी रंगों का रास है होली,

मन का उल्लास है होली

जीवन में खुशियां भर देती है,

बस इसीलिए ख़ास है होली।

हैप्पी होली 2021…

……….

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

खुशियों से भर जाए आपकी झोली

आप सबको मेरी तरह से

हैप्पी होली 2021

………

लाल गुलाबी रंग है

झूम रहा संसार

सूरज की किरण

खुशियों की बहार

चाँद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

……….

खा के गुजिया,

पी के भंग,

लगा के थोडा थोडा सा रंग,

बजा के ढोलक और मृदंग,

खेलें होली हम तेरे संग.

होली मुबारक शायरी

………..

रास रचाये गोकुल में कन्हैया

होली में बन जाये रंग रसिया

सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे

आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें

होली की मंगल शुभकामनायें

…………

आज मुबारक, कल मुबारक

होली का हर पल मुबारक

रंग बिरंगी होली में

हमारा भी एक रंग मुबारक

हैप्पी होली

……….

होली के खूबसुरत रंगों की तरह

आप को और आप के पूरे परिवार को

हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों

भरी उमंग भरी शुभकामनायें

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,

सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,

चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

…………

वसंत ऋतु की बहार,

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,

रंग बरसे नीले हरे लाल,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

रंगों का त्यौंहार जब आए

टाबर टोल़ी के मन भाए।

नीला पीला लाल गुलाबी

रंग आपस में खूब रचाए।

रंग की भर मारें पिचकारी

‘होली है’ का शोर मचाए।

सूरत सबकी एक-सी लगती

इक दूजा पहचान न पाए।

बुरा न माने इस दिन कोई

सारा ही रंग में रच जाए।।

खा के गुजिया, पी के भंग

लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग

बजा के ढोलक और मृदंग

खेलें होली हम तेरे संग

Related posts

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने आज इंदौर में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया।

News Team

नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर व मार्केट अधिकारी लोकेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा कचरा संग्रहण की राशि जमा की गई…।

News Team

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ 09 दिसम्बर को और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 07 दिसम्बर को इंदौर आ रहे हैं।

News Team