Sunday, Dec 8, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग हैंड पंप उगल रहे पानी की जगह आग

नल जल योजना बनी शोपीस
कटनी जिले की बहोरीबंद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पट्टी राजा मैं ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जहां एक और तापमान 44 से 45 के आसपास जा रहा है वहीं दूसरी ओर चिलचिलाती धूप में पंचायत क्षेत्र के लोगों को एकलौते हैंड पंप से पानी लेने के लिए लाइन लगानी पड़ती है नंबर आने पर दो-चार डिब्बे पानी मिलता है जबकि सरकार द्वारा नल जल योजना के तहत हर घर जल पहुचाने मुहिम चलाई गई है किंतु ठेकेदार एवं ग्रामीण यंत्रकी विभाग की मिली भगत से बहोरीबंद विकासखंड के सभी कार्य विलंब से चल रहे हैं जिसके चलते लोगों के बीच में जल संकट गहरा रहा है जबकि कटनी कलेक्टर महोदय के द्वारा समय-समय पर संबंधित ठेकेदारों को जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है किंतु ठेकेदारों की मनमानी कहें या विभाग के अधिकारियों की मिली भगत जिन कार्यों को 2 महीने 3 महीने में हो जाना था वह आज तक अपूर्ण पड़े हुए हैं गांव के गांव की गलियों की खुदाई कर ग्राम की व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया गया है किंतु मैदानी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के संज्ञान में क्षेत्र की समस्याओं को लाने में कोताही बरती है जिसका परिणाम ग्रामीण अंचल के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है जैसा की ग्राम पंचायत पट्टी राजा की जनता भोग रही है जिला प्रशासन क्या ठेकेदारों पर एवं संबंधित विभाग पर कार्यवाही करेगा चिंता का विषय है। संवाददाता पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

ग्राम पंचायत भमका में लगा गंदगी का अंबार नालियों की सफ़ाई ना हों होने के कारण एक की हुई मौत जिम्मेदार कौन सरपंच और सचिव की बनती नहीं, पंचायतीराज व्यवस्था हों रही कारित

News Team

जब कलेक्टर ने मथुरा किसान को लगाया गले

News Team

अपर कलेक्टर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कृषि उपज मंडी पहुंच कर स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

News Team