Saturday, Jul 27, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने की कार्यवाही

मुरूम के अवैध उत्खनन पर ग्राम पौंडी मे एक पोकलेन मशीन सहित तीन हाईवा वाहन जब्त

करीब 6 हजार घन मीटर मुरूम का किया गया था अवैध खनन

कटनी – बिलहरी सर्किल के अंतर्गत ग्राम पौंडी मे मुरूम के अवैध उत्खनन कार्य मंे लिप्त एक पोकलेन मशीन सहित तीन हाईवा वाहनों को सोमवार को जब्त किया गया है। नायब तहसीलदार बिलहरी आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर अवैध उत्खनन कार्य मे लिप्त चार वाहनों को जब्त करने की यह कार्यवाही की गई है और इन्हे पुलिस अभिरक्षा मे सौंप दिया गया है।

नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पौंडी के खसरा नंबर 1053/2 पर मुरूम खोदने के लिए कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग द्वारा अनुमति जारी की गई है। जबकि ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से अन्य खसरा नंबर पर खुदाई किया जाना पाया गया। अवैध माईनिंग का प्रकरण पाये जाने पर खनिज विभाग, पंचायत विभाग को तत्काल मौके पर बुलाकर ग्रामवासियों की उपस्थिति में अवैध उत्खनित क्षेत्र का सीमांकन किया गया। जिसपर 6 हजार घनमीटर मुरूम का अवैध उत्खनन मेसर्स एस.के.आई रेल रोड प्राईवेट लिमिटेड कंपनी जयपुर द्वारा किया जाना पाया गया। अवैध उत्खनन का यह कार्य खसरा नंबर 1053/1 मे किया गया है। जहां ग्राम पंचायत द्वारा बारिश के मौसम मे वृक्षारोपण करने हेतु नाली खुदाई और कंटूर निर्माण करवाया गया है। 

ये वाहन हुए जब्त

ग्राम पौंडी के खसरा नंबर 1053 में अवैध उत्खनन करते हुए एक जे.सी.बी मशीन पोकलेन सहित तीन हाईवा वाहन क्रमांक क्रमशः आर.जे 37 जी.ए. 9407, एवं वाहन क्रमांक आर.जे 37 जीए 9403 और वाहन क्रमांक आर.जे 37 जी.ए.  9409 जब्त किया गया है इन सभी वाहनों में अवैध रूप से उत्खनित मुरूम भरा होना पाया गया था। इनके वाहन चालकों में सुदामा यादव निवासी बरकदा जिला हजारीबाग और पंचम लाल निवासी बांण सागर खुरखरा टोला जिला शहडोल एवं दुर्गेश सौंधिया निवासी जिला सीधी और मुन्ना लाल वर्मा ग्राम बधौर तहसील सिहावल जिला सीधी द्वारा जब्त वाहन चलाया जा  रहा था। 

इनकी रही मौजूदगी

कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार बिलहरी आशीष चतुर्वेदी, सहायक खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक, हल्का पटवारी ग्राम पंचायत सचिव सहित बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related posts

अवैध रूप से रेत और गिट्टी का व्यापार करने वालों पर कलेक्टर महोदय ने कसा शिकंजा की कार्यवाही

News Team

कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्कूलों को संवारने में योगदान देने वाले कर्मयोगी शिक्षकों से विकास गाथायें की आमंत्रित

News Team

जल जीवन मिशन की पूर्ण योजनाओं के पंचायतों को हस्तांतरण प्रक्रिया में शासन के निर्देशों का हो पालन

News Team