Thursday, Sep 19, 2024
Rajneeti News India
Image default
नीमच

सावन माह के अंतिम सोमवार भगवान भोले नाथ की निकली शाही सवारी,भस्म आरती शिव बारात रही आकर्षण का

नीमच। । सावन माह के पावन पर्व पर चौथे और अंतिम सोमवार को प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा कीलेश्वर महादेव मंदिर से शाही सवारी निकाली गई यह शाही सवारी किलेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई जो स्टेशन रोड चौकन्ना बालाजी अग्रसेन वाटिका तिलक मार्ग घंटाघर नया बाजार बारादरी फवारा चौक कमल चौक विजय टॉकीज चौराहा लायंस पार्क होते हुए सीआरपी रोड से किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां शाही सवारी का समापन किया गया।
भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी और नगर भ्रमण के दौरान मनोज रिया एंड पार्टी द्वारा भोलेनाथ की भस्मा आरती एवं भोलेनाथ की शाही बारात सजाई गई थी जो आकर्षण का केंद्र रही वही भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी में झांज पार्टी उज्जैन नासिक के ढोल आकर्षक फूलों से सजा हुआ रथ भी शामिल था। भगवान भोलेनाथ का रथ जिस मार्ग से गुजरा वहां भोले के भक्तों एवं शहर की समाजसेवी संस्थाएं शाही सवारी का पलक पावडे बिछा कर इंतजार कर रहे थे। शाही सवारी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया गया। शाही सवारी में श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्य्क्ष राजेन्द्र पहलवान,भूपेंद्र गोड़ बाबा एव अन्य सदस्य व प्रसिद्ध समाजसेवी आरुल अशोक गंगानगर सहित कई वरिष्ठ एवं सम्मानीय नागरिक उपस्थित रहे।।

Related posts

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार श्रीमती मुर्मू का विधायक परिहार ने किया अभिनंदन

News Team

नीमच-सेंट्रल नारकोटिक्स ने सात क्विंटल 42 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लोडिंग वाहन पिकअप से किया जप्त

News Team

BIG BREAKING: शनिवार को नीमच कृषि उपज मंडी में नहीं होंगी उपज की निलामी, व्यापारी संघ ने किसान भाईयों से कि ये अपील, क्या हैं वजह, पढ़े खबर

News Team