Monday, Sep 16, 2024
Rajneeti News India
Image default
मुरैना

महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी ने किया मुख्य बाजारों का भ्रमण, हाथ ठेले वालों को दी समझाइश ।

रक्षाबंधन त्योहार के चलते 13 अगस्त तक शहर के मुख्य बाजार में ठेला लगाने की अनुमति

मुरैना । नगर निगम की महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी ने पदभार ग्रहण करने के बाद सीधे आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए शहर के मुख्य बाजार सदर बाजार, हनुमान चौराहा स्थित हाथ ठेला वालों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना । हाथ ठेले वालों को रक्षाबंधन त्योहार के चलते 13 अगस्त तक शहर के मुख्य बाजार में ठेला लगवाने की अनुमति दे दी गई है साथ ही उन्होंने कहा कि ठेले वालों को यह भी ध्यान रखना होगा कि मुख्य बाजार में आने जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए, किसी भी प्रकार से यातायात बाधित नहीं होना चाहिए, व्यवस्था बनाए रखने में न केवल हाथ ठेले वाले बल्कि दुकानदार और जनता भी सहयोग करे । साथ ही उन्होंने हाथ ठेला वालों से यह भी कहा कि 13 अगस्त के बाद नगर निगम के द्वारा चिन्हित हॉकर्स जोन में अपने अपने हाथ ठेलों को चिन्हित हॉकर्स जोन में ही लगाएं। जहां ठेले लगेंगे वहां पर शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी साथ ही समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा और उनकी समस्याओं को सुना जाएगा अगर हाथ खेलने वालों को कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे नगर निगम में आकर हमसे सीधे संपर्क कर सकते हैं शहर भ्रमण के दौरान उनके साथ शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा राजेंद्र प्रसाद सोलंकी सौरव सोलंकी भूरा भैया फौरन कार्यकर्ता मौजूद थे

Related posts

मुरैना ब्रेकिंग-अज्ञात चोर ले उडे नगद 27 लाख से अधिक रूपये

News Team

मुरैना ब्रेकिंग – रेत माफिया व धौलपुर पुलिस के बीच गोलीबारी , धौलपुर जिले के सागड़पाडा चौकी के पास हुई गोलीबारी

News Team

मुरैना क्वारी नदी का जल स्तर बढ़ा

News Team