Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दतिया

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निकाली रैली

दतिया।स्वच्छता अभियान के तहत् नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं सुपर क्लीन संड़े 3 में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हाथों में स्वच्छता पर लिखे नारों की तख्तियां सुपर क्लीन संडे हाथ में लेकर चल रहे थे। नारों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि 27 फरवरी को सुपर क्लीन संड़े में अपनी भागीदारी देकर अपने घर के आस-पास साफ-सफाई कर अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। जागरूकता रैली के आगे नगर पालिका परिषद दतिया के प्रचार वहान द्वारा भी लोगों को भी जागरूक किया जा रहा था।रैली में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई सहित जिला अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैलीपीताम्बरा मंदिर राजगढ़ चौराहा से शुरू होकर तिगैलिया, टाऊनहॉल, पटवा तिराहा, सुपर मार्केट एवं किला चौक तक पहुंची। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से आग्रह करते हुए कहा कि अपनी दुकानों के सामने साफ-सफाई रखें किसी भी प्रकार के कचरा होने पर अलग-अलग डस्टबिन भी रखें। दुकानों के बाहर कचरा पाए जाने एवं डस्टबिन न होने पर नगर पालिका के दल द्वारा अर्थदण्ड़ की कार्यवाही की गई।

Related posts

दतिया-अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्यवाही

News Team

दतिया ब्रेकिंग–

News Team

मेरा बच्चा अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार प्रधानमंत्री एक्सीलेंस आवर्ड से होंगे सम्मानित, प्रधानमंत्री दतिया कलेक्टर को करेंगे सम्मानित

News Team