Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
बिस्टान

समस्याओं के निराकरण के लिये व्यापारी संघ ने सौपा ज्ञापन।

बिस्टान नगर की समस्याओं का निराकरण करने के लिये मंगलवार को व्यापारी संघ द्वारा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया। व्यापारी संघ के अध्य्क्ष संजय सोनी ने बताया कि नगर की समस्याओं के निराकरण के लिये पूर्व में भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था लेकिन आज दिनांक तक एक भी समस्याओं का निराकरण सी,एम ओ एम आर पिपलिया द्वारा नही किया गया। समस्याओं का निराकरण नही होने के बाद मंगलवार को आक्रोशित व्यापारी लामबंद होकर नगर परिषद पहुँचे। नगर परिषद में सी एम ओ की गैर मौजूदगी में उपयंत्री अंकिता गौतम को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में व्यापारी संघ द्वारा बस स्टैंड स्तित पंडित दीनदयाल यात्री के सामने खड़े अव्यवस्थित हाथ ठेलों को व्यवस्थित किया जाये।सुविधा घर के सामने ओर आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाय। नगर के बन्हेर तिराहे पर लगे विधुत पोल को हटाया जाय जिससेआवागमन व्यवस्थित हो सके। चौथी मांग में नगर में घूम रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं को नगर से कही और भेजा जाये। चार सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर व्यापारी संघ द्वारा 1सप्ताह का समय लिया गया अगर निराकरण नही हुआ तो आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटिल, नारायण मामा गुप्ता, उत्कर्ष दांगी,जितेन्द्र गुप्ता, अखिलेश भावसार,अजय गुप्ता, सहित व्यापारीगण उपस्थित थे।व्यापारी द्वारा दिये गये ज्ञापन को लेकर नगर परिषद के उपयंत्री अंकिता गौतम ने कहा कि ज्ञापन को लेकर सी एम ओ को अवगत करा दिया जायेगा। अन्य समस्याओं का निराकरण भी जल्दी हो जायेगा।