Monday, Sep 16, 2024
Rajneeti News India
Image default
शिवपुरी

शिवपुरी की पिछोर तहसील में दिखे दुर्लभ प्रजाति के पीले मेंढक

शिवपुरी के पिछोर तहसील में दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के मेंढकों का झुंड देखने को मिला है। यहां चमकदार पीले रंग के मेंढक की उछल-कूद देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।

शिवपुरी जिले की पिछोर नगर में स्थित मोती सागर तालाब में यह दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के मेंढकों का झुंड देखने को मिला है। बता दें अभी हाल ही में शिवपुरी जिले में पिछले तीन दिन से जोरदार बारिश हो रही है। जिसके बाद आज जब मोती सागर तालाब पर मेंढकों का झुंड को लोगों ने देखा तो पूरे क्षेत्र में कौतूहल का माहौल बन गया। वहीं लोगों का कहना है कि यहां पीले रंग का मेंढक पहली बार देख रहे हैं।

वहीं जब इस बात की जानकारी नेशनल पार्क के असिस्टेंट डारेक्टर से ली तो उन्होंने बताया कि प्रजनन काल में मेंढक मादा मेढ़क को आकर्षित करने के लिए पीले रंग को धारण कर लेते हैं। पीले रंग के मेंढक दुर्लभ जरूर हैं, लेकिन इस प्रकार से निकलने की यह घटना कई राज्यों में बारिश के दिनों में सामने आती रही हैं।

Related posts

कांग्रेस नामदारों की पार्टी है और हमारी भाजपा पार्टी कामदारों की पार्टी है – ज्योतिरादित्य सिंधिया

News Team