Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
इंदौर

होली पर लॉकडाउन लगाने की तैयारी : इस बार सोमवार को भी लग सकता है लॉकडाउन, सरकार लेगी फैसला

इस बार फिर मनानी होगी बिना गेर की होली, सोमवार को शहर में लॉकडाउन लगाने की तैयारी में सरकार।

मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के सबसे बेकाबू हालात इंदौर में बनते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में 584 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत भी हुई है। शहर में तेजी से बिगड़ते हालात और आगामी त्यौहार सरकार के लिये बड़ी चुनौती बने हुए हैं। इसी के चलते शहर में सख्ती बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। शिवराज सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक ली। बैठक में होली के चलते संडे के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने पर चर्चा की गई है।

सरकार लेगी लॉकडाउन पर फैसला

शहर में तेजी से बिगड़ते हालातों को मद्द्नजर रखते हुए कमिश्नर और कलेक्टर ने भी मंत्री के सुझाव पर सहमति जताई है। इसके बाद तुरंत ही रविवार के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। ये प्रस्ताव राज्य सरकार को भी भेज दिया गया है। लॉकडाउन लगाने पर आखिरी फैसला सरकार द्वारा ही लिया जाएगा।


इसलिये लॉकडाउन पर हुआ विचार

दरअसल, इंदौर में तेजी से बढ़ रहे संर्मण को देखते हुए सरकार द्वारा पहले ही हर रविवार को लॉकडाउन लगाने फैसला किया जा चुका है। होली के जुलूस और गेर पर पहले से ही प्रतिबंध है। लेकिन, प्रशासन को चिंता ये भी है कि, भले ही त्यौहार के दिन जुलूस और गेर न भी निकलें, लेकिन इस दौरान अगर लोग एक दूसरे से मिलने के चलते संपर्क में आएंगे, तो संभव है कि, शहर की स्थिति और भी बिगड़ जाए, ऐसे में सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक

एक्सपर्ट्स का कहना है कि, प्रदेश में आई कोरोना की दूसरी वैव पहली से कई ज्यादा खतरनाक है। पिछले 24 घंटे में ही प्रदेश में 1885 नए केस सामने आए हैं, जो पिछले 6 महीनों में 24 घंटों के लिहाज से सबसे अधिक हैं। पिछले 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 584 नए केस मिले, जबकि भोपाल में 398 और जबलपुर में 109 केस सामने आए। बता दें कि, इंदौर में आज की तारीख में 2,523 एक्टिव केस हैं।

Related posts

गाइडलाइन जारी : होली की गेर पर प्रतिबंध, MP के 11 जिलों में अलर्ट, शादियों में रहेंगे सीमित मेहमान

News Team

नगर निगम में कर्मचारियों की कोरोना से मौत का सिलसिला जारी

News Team

इंदौर से जल महोत्सव के लिये अब प्रतिदिन बस चलेगी

News Team