Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
राजनीती

कर्नाटक में सेक्स फॉर जॉब स्कैंडल:भाजपा के मंत्री ने CD सामने आने के बाद इस्तीफा दिया, नौकरी दिलाने के बहाने यौन शोषण का आरोप

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली ने सेक्स स्कैंडल में नाम सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। बीएस येदियुरप्पा सरकार में मंत्री जरकीहोली की एक सेक्स CD मीडिया में जारी हुई है। इसमें जरकीहोली एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। CD को राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने जारी किया है।

कल्लाहल्ली का आरोप है कि जरकीहोली ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में महिला को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया। जरकीहोली के भाई और कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन बालाचंद्र ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से इस मामले की जांच CID या CBI से कराने की मांग की।

कहां से आई कथित सीडी?
प्रदेश के सोशल वर्कर और नागरिक हक्कू होरता समिति के अध्यक्ष दिनेश कल्लाहल्ली ने बताया कि पीड़ित महिला के परिजन न्याय मांग रहे हैं। मंगलवार को कल्लाहल्ली ने पुलिस कमिश्नर कमल पंत से भी मुलाकात की थी। उन्हें कब्बन पार्क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया। कल्लाहल्ली ने कहा कि हम इस मामले की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं।

जरकीहोली ने CM येदियुरप्पा को लिखी चिट्‌ठी
रमेश जारकीहोली ने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि सह सीडी फर्जी है और मुझे पर लगे आरोप सरासर झूठे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं। इससे पहले उन्होंने मामले में नाम आने के बाद इसे राजनीतिक साजिश बताया था। उन्होंने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डिप्टी CM बोले- हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग की साजिश तो नहीं?
राज्य के डिप्टी CM सीएन अश्वथ नारायण ने कहा कि हमारे सामने कई बार ऐसे मामले आए हैं, जिनमें साजिश के तहत हनीट्रैपिंग और ब्लैकमेलिंग की गई है। जांच के बाद इस मामले का पूरा सच सामने आएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- अगर यह सच है तो शर्मनाक बात है

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते। हमें सच्चाई जानने की जरूरत है। अगर यह सच है, तो यह शर्मनाक है। हम नेताओं को नैतिक रूप से सही होने की जरूरत है। यही भाजपा की नीति है। इस मामले पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंत्री का इस्तीफा लेकर मामले में FIR दर्ज करने की मांग की थी।

Related posts

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम, विदिशा, खरगोन, जबलपुर में कोविड को लेकर काफी सावधानियों की जरूरत हैं। इसलिए कुछ निर्देश दिए हैं।

News Team

6 सीटों के रुझान में 5 पर भाजपा और 1 पर कांग्रेस आगे..

News Team

PM मोदी बोले, बिहार के लोग सुशासन की राजनीति करते हैं पसंद

News Team